ETV Bharat / state

स्पोर्ट्स को नई धार देगा मेरठ में बनने वाला पहला खेल विश्वविद्यालय

मेरठ के सरधना के सलावा गांव में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए जमीन पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब मेरठ में खेल यूनिवर्सिटी बनने का रास्ता साफ हो गया है. सभी एक सुर में सीएम योगी के कदम की सराहना करते हुए नजर आ रहे हैं.

सीएम योगी
सीएम योगी
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 4:44 AM IST

Updated : Jul 23, 2021, 4:54 AM IST

मेरठ: जिले में स्थित सरधना के सलावा गांव में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए जमीन पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब मेरठ में खेल यूनिवर्सिटी बनने का रास्ता साफ हो गया है. तकरीबन सात सौ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में स्नातक से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई होगी. इस खबर से पश्चिमी उत्तरप्रदेश के खिलाड़ी और कोच की खुशी का ठिकाना नहीं है.

नई धार देगा मेरठ में बनने वाला पहला खेल विश्वविद्यालय
खेल विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर जमीन की अड़चनों को कैबिनेट में खत्म किए जाने के बाद अब मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनने का रास्ता साफ हो गया है. जमीन की अड़चनों के समाप्त होने के बाद अब विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट और तकनीकी पहलुओं पर जल्द कार्य आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. मेरठ के जिलाधिकारी के बालाजी का कहना है कि वो शासनादेश का इंतजार कर रहे हैं. कार्यदायी संस्था तय होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. वो कहते हैं कि जमीन चिन्हित कर प्रपोजल भेजने का कार्य पहले ही किया जा चुका है. जिलाधिकारी का कहना है कि स्पोर्ट्स में यहां के खिलाड़ी और उनके माता पिता बहुत इंट्रेस्ट लेते हैं. ऐसे में खेल विश्वविद्यालय बहुत बड़ी उपलब्धि होगी.खिलाड़ियों का कहना है कि मेरठ व आस-पास के क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की भरमार है. खेल विवि बनने से खेल के स्तर के साथ ही खेल का एकेडमिक स्तर भी सुधरेगा जिससे खेल में अच्छे शोध भी हो सकेंगे. प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय बनाए जाने को लेकर जिला एथलेटिक संघ का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान के जरिए आवाज बुलंद की थी. इसके बाद मिस कॉल अलर्ट का कार्य भी आरम्भ किया गया था. वो कहते हैं कि आज की तारीख में मेरठ में खेल विश्वविद्यालय का सरकारी आदेश जारी हो चुका है. वो कहते हैं कि इससे यकीनन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेरठ का नाम रोशन होगा. महत्वपूर्ण डिग्रियां भी खेल विश्वविद्यालय से मिलेंगी. जो मील का पत्थर साबित होगा. अन्नू कुमार का कहना है कि खेल विश्वविद्यालय के साथ अगर स्पोर्ट्स कॉलेज का भी तोहफा मिल जाए तो ये सोने पर सुहागा होगा. मेरठ ही नहीं पूरे प्रदेश के लिए खेल विवि को जल्द से जल्द बनना लाभकारी होगा. इससे खेल के क्षेत्र में नए आयाम खुलेंगे और विश्वविद्यालय से खेल के क्षेत्र में करियर की नई शाखाओं में भी बढ़ने के लिए युवाओं को मदद मिलेगी. वाकई मेरठवासियों को मिलने वाला सात सौ करोड़ का ये तोहफा खास है.

मेरठ: जिले में स्थित सरधना के सलावा गांव में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए जमीन पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब मेरठ में खेल यूनिवर्सिटी बनने का रास्ता साफ हो गया है. तकरीबन सात सौ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में स्नातक से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई होगी. इस खबर से पश्चिमी उत्तरप्रदेश के खिलाड़ी और कोच की खुशी का ठिकाना नहीं है.

नई धार देगा मेरठ में बनने वाला पहला खेल विश्वविद्यालय
खेल विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर जमीन की अड़चनों को कैबिनेट में खत्म किए जाने के बाद अब मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनने का रास्ता साफ हो गया है. जमीन की अड़चनों के समाप्त होने के बाद अब विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट और तकनीकी पहलुओं पर जल्द कार्य आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. मेरठ के जिलाधिकारी के बालाजी का कहना है कि वो शासनादेश का इंतजार कर रहे हैं. कार्यदायी संस्था तय होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. वो कहते हैं कि जमीन चिन्हित कर प्रपोजल भेजने का कार्य पहले ही किया जा चुका है. जिलाधिकारी का कहना है कि स्पोर्ट्स में यहां के खिलाड़ी और उनके माता पिता बहुत इंट्रेस्ट लेते हैं. ऐसे में खेल विश्वविद्यालय बहुत बड़ी उपलब्धि होगी.खिलाड़ियों का कहना है कि मेरठ व आस-पास के क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की भरमार है. खेल विवि बनने से खेल के स्तर के साथ ही खेल का एकेडमिक स्तर भी सुधरेगा जिससे खेल में अच्छे शोध भी हो सकेंगे. प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय बनाए जाने को लेकर जिला एथलेटिक संघ का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान के जरिए आवाज बुलंद की थी. इसके बाद मिस कॉल अलर्ट का कार्य भी आरम्भ किया गया था. वो कहते हैं कि आज की तारीख में मेरठ में खेल विश्वविद्यालय का सरकारी आदेश जारी हो चुका है. वो कहते हैं कि इससे यकीनन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेरठ का नाम रोशन होगा. महत्वपूर्ण डिग्रियां भी खेल विश्वविद्यालय से मिलेंगी. जो मील का पत्थर साबित होगा. अन्नू कुमार का कहना है कि खेल विश्वविद्यालय के साथ अगर स्पोर्ट्स कॉलेज का भी तोहफा मिल जाए तो ये सोने पर सुहागा होगा. मेरठ ही नहीं पूरे प्रदेश के लिए खेल विवि को जल्द से जल्द बनना लाभकारी होगा. इससे खेल के क्षेत्र में नए आयाम खुलेंगे और विश्वविद्यालय से खेल के क्षेत्र में करियर की नई शाखाओं में भी बढ़ने के लिए युवाओं को मदद मिलेगी. वाकई मेरठवासियों को मिलने वाला सात सौ करोड़ का ये तोहफा खास है.
Last Updated : Jul 23, 2021, 4:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.