मेरठ: थाना नौचंदी के पीछे चूना वाला बाग में बुधवार की देर रात पुराने टायरों के गोदाम में आग लग गई. लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की सूचना मिलते ही आनन-फानन में दमकल की आठ गाडियां मौके पर पहुंचीं और कई घन्टों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है. अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है.
टायरों के अवैध गोदाम में लगी आग
बता दें कि थाना नौचन्दी के पीछे चूना वाला बाग में जैदीफार्म के कासिफ बदर, शादाब और श्यामनगर के फहीम, इस्लामाबाद के बंटी ने पार्टनरशिप में पुराने टायरों के गोदाम बनाये हुए हैं. यहां सोतीगंज में कटने वाली चोरी की गाड़ियों के पुराने टायर जमा किये जाते हैं. गोदाम को हर रोज की तरह बुधवार की रात को करीब 9 बजे बंद कर सभी लोग घर चले गए. देर रात करीब 11:30 बजे गोदाम में आग लग गई. आस-पास के लोगों ने धुआं निकलता देखा तो पुलिस को सूचित किया, लेकिन जब तक दमकल की गाडियां मौके पर पहुंचीं तब तक आग बंटी के गोदाम में भी फैल चुकी थी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और गोदाम में रखे टायर धू-धूकर जलने लगे. आग की लपटें 30-40 फीट ऊंची उठ रही थीं.
आस-पास के मकान हुए खाली
टायरों के गोदाम में भयंकर आग लगने से आस-पास के सभी मकान खाली हो गए. ठिठुरते मौसम की ठंडी रात में बिस्तरों में दुबके लोग अपने बच्चों को लेकर सड़कों पर आ गए. 30-40 फीट ऊंचाई तक उठ रही आग की लपटों से मकानों की दीवारें इतनी तप गईं कि कमरों में रुकना मुश्किल हो हो रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह गोदाम अवैध रूप से आबादी में बनाई गई है, जहां चोरी की गाड़ियों के टायर रखे जाते हैं. इसकी शिकायत पुलिस से कई बार की जा चुकी है. इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती. पुलिस की लापरवाही के चलते आज यह अग्निकांड हुआ है.
दमकल की 8 गाड़ियों ने बुझाई आग
टायरों के गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. रात के अंधेरे में दमकल कर्मियों ने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया. रात का समय होने के चलते आग बुझाने में दमकल कर्मियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सीएफओ संतोष राय ने बताया कि दमकल की आठ गाडियों ने बंटी के गोदाम में लगी पर कई घंटों की मशक्कत के बाद काबू किया. इस बीच आस-पास के मकान मालिक अपने बच्चों के साथ घरों को छोड़कर सड़कों पर आ गए थे. आग लगने से गोदाम में रखे लाखों के टायर जलकर खाक हो गए. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.