मेरठः पश्चिम उत्तर प्रदेश में नकली डीजल पेट्रोल बनाने की फैक्ट्री के भंडाफोड़ के बाद अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. हर आम आदमी को शक है कि कहीं उसकी गाड़ी में डाला गया पेट्रोल नकली तो नहीं. ऐसे ही तमाम सवाल लोगों के मन में हैं, लेकिन जिले के एक शख्स ने अपनी बाइक में नकली पेट्रोल डाले जाने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई है.
इसे भी पढ़ें- देहरादून में प्लास्टिक वेस्ट से बनेगा डीजल, IIP में देश के पहले रिसर्च प्लांट का उद्घाटन
नकली डीजल पेट्रोल से सहमे लोग-
- जिले में पिछले दिनों पुलिस ने नकली डीजल पेट्रोल बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मार कई पेट्रोल पंपों को सील कर दिया था.
- प्रशासनिक अधिकारियों के बैकफुट पर जाने के कारण सील को तत्काल खोल दिया गया.
- जिसके बाद अब आम आदमी परेशान है कि कहीं उसकी गाड़ी में नकली डीजल पेट्रोल तो नहीं डल रहा.
- इसी मामले को लेकर जिले के एक युवक ने एक पेट्रोल पंप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है.
- पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि उसने नई मोटरसाइकिल में अक्सर वह अजंता पेट्रोल पंप से तेल डलवाता था.
- पेट्रोल के कारण मोटरसाइकिल के इंजन में खराबी आ गई और अब मोटरसाइकिल बहुत आवाज कर रही है.
मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई. पीड़ित व्यक्ति ने अजंता पेट्रोल पंप के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अपील की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. पीड़ित शरीफ ने बताया कि जिले में स्थित अजंता पेट्रोल पंप से मैं अक्सर पेट्रोल डलवाता था, लेकिन अब मेरी मोटरसाइकिल खराब होने लगी है. अजंता पेट्रोल पंप के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
नकली तेल का कारोबार चल रहा था. इस मामले में पुलिस ने 10 को गिरफ्तार कर लिया हैं. इसी के क्रम में एक व्यक्ति ने एक पेट्रोल पंप के खिलाफ नकली पेट्रोल बेचने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है. पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
-अजय साहनी, एसएसपी