मेरठ: जनपद में तेल के खेल की तपिश कई ऐसे लोगों को झुलसा गई, जो प्रदेश की राजनीति और नौकरशाही में बैठे लोगों के बीच खासा रसूख रखते थे. इस सब में अभी तक एक माफिया छूट गया था, जिस पर IOC की पाइप लाइन काट कर तेल चुराने का आरोप लगा था और देशद्रोह जैसी गंभीर धाराओं में जेल जाने के बावजूद अब भी खुलेआम घूम रहा है, लेकिन मेरठ पुलिस प्रशासन ने अब ज्ञानेंद्र चौधरी पर शिकंजा कस दिया है.
- ज्ञानेन्द्र चौधरी के इसी आलीशान होटल दोआब विलास के सामने से नाला जा रहा था.
- इसी नाले के ऊपर ज्ञानेंद्र चौधरी ने अपनी माफिया गिरी दिखाते हुए आलीशान होटल खड़ा कर दिया.
कुंभकरण की नींद सोया रहा प्रशासन
- अब तक तमाम विभाग कुंभकरण की नींद में सो रहे थे.
- जैसे ही तेल के खेल के मामले में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के पेंच कसे तो एक के बाद एक परते खुलनी शुरू हो गई.
- फिलहाल ज्ञानेंद्र चौधरी पर शिकंजा कसने के लिए नगर निगम की उस पुरानी फाइल को खंगाला जा रहा है.
- जिसमें ज्ञानेंद्र चौधरी ने अपने इसी आलीशान होटल के नीचे सरकारी नाला दफन कर दिया.
- इसी मामले में ज्ञानेंद्र चौधरी को आरोपी घोषित करते हुए एफआईआर दर्ज करा दी गई है.