ETV Bharat / state

मेरठ में नाले के उपर बना दिया आलिशान होटल, FIR दर्ज

author img

By

Published : Sep 20, 2019, 10:36 AM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में डीएम अनिल धींगरा ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएम ने भू-माफिया ज्ञानेन्द्र चौधरी के खिलाफ परतापुर थाने में केस दर्ज करवाया है.

नाले के उपर बना दिया होटल.

मेरठ: जनपद में तेल के खेल की तपिश कई ऐसे लोगों को झुलसा गई, जो प्रदेश की राजनीति और नौकरशाही में बैठे लोगों के बीच खासा रसूख रखते थे. इस सब में अभी तक एक माफिया छूट गया था, जिस पर IOC की पाइप लाइन काट कर तेल चुराने का आरोप लगा था और देशद्रोह जैसी गंभीर धाराओं में जेल जाने के बावजूद अब भी खुलेआम घूम रहा है, लेकिन मेरठ पुलिस प्रशासन ने अब ज्ञानेंद्र चौधरी पर शिकंजा कस दिया है.

नाले के उपर बना दिया होटल.
नाले के उपर बना दिया होटल
  • ज्ञानेन्द्र चौधरी के इसी आलीशान होटल दोआब विलास के सामने से नाला जा रहा था.
  • इसी नाले के ऊपर ज्ञानेंद्र चौधरी ने अपनी माफिया गिरी दिखाते हुए आलीशान होटल खड़ा कर दिया.

कुंभकरण की नींद सोया रहा प्रशासन

  • अब तक तमाम विभाग कुंभकरण की नींद में सो रहे थे.
  • जैसे ही तेल के खेल के मामले में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के पेंच कसे तो एक के बाद एक परते खुलनी शुरू हो गई.
  • फिलहाल ज्ञानेंद्र चौधरी पर शिकंजा कसने के लिए नगर निगम की उस पुरानी फाइल को खंगाला जा रहा है.
  • जिसमें ज्ञानेंद्र चौधरी ने अपने इसी आलीशान होटल के नीचे सरकारी नाला दफन कर दिया.
  • इसी मामले में ज्ञानेंद्र चौधरी को आरोपी घोषित करते हुए एफआईआर दर्ज करा दी गई है.

मेरठ: जनपद में तेल के खेल की तपिश कई ऐसे लोगों को झुलसा गई, जो प्रदेश की राजनीति और नौकरशाही में बैठे लोगों के बीच खासा रसूख रखते थे. इस सब में अभी तक एक माफिया छूट गया था, जिस पर IOC की पाइप लाइन काट कर तेल चुराने का आरोप लगा था और देशद्रोह जैसी गंभीर धाराओं में जेल जाने के बावजूद अब भी खुलेआम घूम रहा है, लेकिन मेरठ पुलिस प्रशासन ने अब ज्ञानेंद्र चौधरी पर शिकंजा कस दिया है.

नाले के उपर बना दिया होटल.
नाले के उपर बना दिया होटल
  • ज्ञानेन्द्र चौधरी के इसी आलीशान होटल दोआब विलास के सामने से नाला जा रहा था.
  • इसी नाले के ऊपर ज्ञानेंद्र चौधरी ने अपनी माफिया गिरी दिखाते हुए आलीशान होटल खड़ा कर दिया.

कुंभकरण की नींद सोया रहा प्रशासन

  • अब तक तमाम विभाग कुंभकरण की नींद में सो रहे थे.
  • जैसे ही तेल के खेल के मामले में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के पेंच कसे तो एक के बाद एक परते खुलनी शुरू हो गई.
  • फिलहाल ज्ञानेंद्र चौधरी पर शिकंजा कसने के लिए नगर निगम की उस पुरानी फाइल को खंगाला जा रहा है.
  • जिसमें ज्ञानेंद्र चौधरी ने अपने इसी आलीशान होटल के नीचे सरकारी नाला दफन कर दिया.
  • इसी मामले में ज्ञानेंद्र चौधरी को आरोपी घोषित करते हुए एफआईआर दर्ज करा दी गई है.
Intro:मेरठ -डीएम अनिल धींगरा की भू माफिया  के खिलाफ बड़ी कार्रवाई।

होटल बनाने की आड़ में सरकारी जमीन कब्जाई थी भूमाफिया ने।

ज्ञानेंद्र चौधरी के खिलाफ मेरठ के डीएम अनिल ढींगरा ने लिखवाई एफ आई आर,

थाना परतापुर में ज्ञानेंद्र चौधरी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज,

इंडियन ऑयल की पाइप लाइन काटने के मामले में देशद्रोह के आरोप में ज्ञानेंद्र पहले भी जा चुका है जेल,

होल्डिंग माफिया ज्ञानेंद्र चौधरी अब भूमाफिया भी घोषित





Body:मेरठ में तेल के खेल की तपिश कई ऐसे लोगों को झुलसा गई उत्तर प्रदेश की राजनीति और नौकरशाही बैठे लोगों के बीच खासा रसूख रखते थे ।लेकिन इस सब में अभी तक एक माफिया छूट गया था जिस पर आईओसी की पाइप लाइन काट कर तेल  चुराने का आरोप लगा था और देशद्रोह जैसी गंभीर धाराओं में जेल जाने के बावजूद भी अब  खुलेआम घूम रहा है। लेकिन मेरठ पुलिस प्रशासन ने अब ज्ञानेंद्र चौधरी पर शिकंजा कस दिया है। 
 मेरठ के थाना परतापुर में ज्ञानेंद्र चौधरी पर खिलाफ भू माफिया के तहत एफ आई आर दर्ज कर ली गई और अब उन सब पुराने मामलों की जांच पुलिस कर रही है जिसमें ज्ञानेंद्र चौधरी आरोपी थे। ज्ञानेन्द्र चौधरी के इसी आलीशान होटल दोआब विलास के सामने नाला जा रहा था ।इसी नाले के ऊपर ज्ञानेंद्र चौधरी ने अपनी माफिया गिरी दिखाते हुए अपना आलीशान होटल खड़ा कर दिया। सरकारी जमीन कब्जा कर इस आलीशान इमारत को बना दिया गया ।लेकिन अब तक तमाम विभाग कुंभकर्ण की नींद सो रहे थे ।जैसे ही तेल के खेल के मामले में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के पेच कसे तो एक के बाद एक परते खुलनी शुरू हो गई। फिलहाल ज्ञानेंद्र चौधरी पर शिकंजा कसने के लिए नगर निगम की पुरानी फाइल को खंगाला गया जिसमें ज्ञानेंद्र चौधरी ने आपने इसी आलीशान होटल के नीचे सरकारी नाला दफन कर दिया इसी मामले में चौधरी को घोषित करते हुए एफ आई आर दर्ज करा दी गई है।
ज्ञानेंद्र चौधरी का अगर इतिहास खंगाला जाए तो कई ऐसी विभाग मिलेंगे जिनकी काली सूची में ज्ञानेंद्र चौधरी या फिर
उसकी फर्म का नाम दर्ज है। ज्ञानेंद्र चौधरी मेरठ के नगर निगम में होर्डिंग का बड़ा ठेकेदार है या फिर यूं कहें कि मेरठ का होल्डिंग माफिया है ।ज्ञानेंद्र चौधरी को नियम से अधिक होल्डिंग लगाने के मामले में ज्ञानेंद्र  महारत हासिल है ।लेकिन सांठगांठ भी इतनी जबरदस्त है कि हर बार ठेका इसी फर्म को मिल जाता है ।नगर निगम की बोर्ड बैठक में विरोध भी हुआ । पुलिस प्रशासन ने भी कई बार कार्यवाही का झंडा उठाया। लेकिन होडिंग माफिया का कुछ नहीं बिगड़ा।
लेकिन अब उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार है ।जहां जरायम की दुनिया में बड़े-बड़े सुरमा को पुलिस ने ढेर कर दिया है। वहीं अब भू माफिया कोडिंग माफिया और तेल में मिलावट करने वाले कारोबारियों की बारी है ।शायद इसी के तहत अब ज्ञानेंद्र चौधरी पर शिकंजा कसा गया है।

बाइट- अजय साहनी, एसएसपी मेरठ


पारस गोयल मेरठ
9412785769




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.