ETV Bharat / state

जमीनी विवाद को लेकर बाप ने बेटे पर चलाई गोली, घायल युवक अस्पताल में भर्ती

मेरठ में लाइसेंसी बंदूक से एक पिता ने अपने ही बेटे पर गोली चला दी. इस दौरान गोली के छर्रे लगने से बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल घायल बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
आरोपी
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 4:11 PM IST

मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र के भूडबराल गांव में जमीनी विवाद को लेकर पिता पुत्र में कहासुनी हो गई. इस दौरान आक्रोशित पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से बेटे पर गोली चला दी. गोली के छर्रे लगने से बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद पड़ोसियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक भूडबराल गांव निवासी मेहकार सिंह के दो बेटे नीरज और प्रदीप हैं. दोनों अपने पिता से अलग रहते हैं. शुक्रवार की सुबह मेहकार सिंह एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ मिलकर गांव के पास पड़ी जमीन की नपाई कर रहा था. वो उस जमीन को बेचने की बात कर रहा था. मेहकार सिंह के छोटे बेटे प्रदीप ने इसका विरोध किया तो पिता आक्रोशित हो गया. इसके बाद घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से बेटे प्रदीप पर गोली चला दी. इस दौरान सर में गोली के छर्रे लगने से प्रदीप बुरी तरह घायल हो गया.

etv bharat
घटना में इस्तेमाल लाइसेंसी बंदूक

यह भी पढ़ें- महिला कॉन्स्टेबल का आरोप, दूसरी महिला के लिए पति ने दी हत्या की सुपारी

घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग एकजुट हो गए. उन्होंने घायल प्रदीप को भूडबराल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता मेहकार सिंह को लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र के भूडबराल गांव में जमीनी विवाद को लेकर पिता पुत्र में कहासुनी हो गई. इस दौरान आक्रोशित पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से बेटे पर गोली चला दी. गोली के छर्रे लगने से बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद पड़ोसियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक भूडबराल गांव निवासी मेहकार सिंह के दो बेटे नीरज और प्रदीप हैं. दोनों अपने पिता से अलग रहते हैं. शुक्रवार की सुबह मेहकार सिंह एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ मिलकर गांव के पास पड़ी जमीन की नपाई कर रहा था. वो उस जमीन को बेचने की बात कर रहा था. मेहकार सिंह के छोटे बेटे प्रदीप ने इसका विरोध किया तो पिता आक्रोशित हो गया. इसके बाद घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से बेटे प्रदीप पर गोली चला दी. इस दौरान सर में गोली के छर्रे लगने से प्रदीप बुरी तरह घायल हो गया.

etv bharat
घटना में इस्तेमाल लाइसेंसी बंदूक

यह भी पढ़ें- महिला कॉन्स्टेबल का आरोप, दूसरी महिला के लिए पति ने दी हत्या की सुपारी

घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग एकजुट हो गए. उन्होंने घायल प्रदीप को भूडबराल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता मेहकार सिंह को लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.