मेरठ: मेरठ-परतापुर बाईपास पर देर रात एक कार ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और स्कूटी चला रहा व्यक्ति उछलकर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा. इस हादसे में पिता और उसकी पांच साल की मासूम बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने इनोवा कार को अपने कब्जे में लेकर उसके चालक को हिरासत में ले लिया है.
क्या है पूरी घटना:
जानकारी के अनुसार, देर रात थाना मवाना क्षेत्र के गांव अटौरा निवासी प्रताप अपनी पत्नी और पांच साल की बेटी के साथ स्कूटी से अपनी रिश्तेदारी में परतापुर जा रहा था.
- थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में शोभापुर फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार से आ रही एक इनोवा कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी.
- टक्कर लगते ही प्रताप स्कूटी से उछलकर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
- हादसे में प्रताप की बेटी और पत्नी भी बुरी तरह घायल हो गई. इससे पहले कि घायलों को अस्पताल ले जाया जाता, बेटी ने भी दम तोड़ दिया.
- अस्पताल ले जाए जाने पर उसे भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया.
- पत्नी की हालत अभी भी गंभीर बनी है.
मौके पर पहुंच गई पुलिस
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इनोवा कार को अपने कब्जे में लेकर कार के चालक को हिरासत में ले लिया. थाना कंकरखेड़ा प्रभारी आनंद प्रकाश मिश्र का कहना है कि इनोवा कार सवार लोग हरिद्वार से दिल्ली जा रहे थे. कार चालक के नशे में होने की बात सामने आ रही है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.