मेरठ/बुलंदशहर: बुलंदशहर में बीएसपी के पूर्व विधायक हाजी अलीम हत्याकांड मामले में सीबीसीआईडी ने बड़ा खुलासा किया है. सीबीसीआईडी ने हाजी अलीम के बेटे अनस को गिरफ्तार कर लिया है. सीबीसीआईडी के अधिकारियों की मानें तो अनस ने ही साजिश रच कर अपने पिता अलीम की हत्या कराई है. हाजी अलीम के बेटे अनस को मेरठ से सीबीसीआईडी ने गिरफ्तार किया है. हाजी अलीम हत्याकांड मामले में अनस पर धारा 302 और 120 बी के तहत कार्रवाई की गई है.
बता दें कि 9 अक्टूबर 2018 को रात हाजी अलीम की गोली लगने से मौत हुई थी. पुलिस की गहन छानबीन के बाद भी हत्या से जुड़े तथ्यों का पता लगाने में पुलिस नाकाम साबित हुई. हाजी अलीम की मौत को आत्महत्या मानते हुए पुलिस ने इस मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी. परिवार वालों की मांग पर शासन ने यह जांच सीबीसीआईडी को ट्रांसफर कर दी थी.
सीबीसीआईडी ने इस मामले में छानबीन के बाद अनस को गिरफ्तार कर लिया है. अनस हाजी अलीम का बेटा है. माना जा रहा है कि घरेलू विवाद या फिर रुपयों के लालच ने अनस को अपने ही पिता की हत्या करने पर मजबूर कर दिया.
अनस को बुलंदशहर कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान अनस ने गम्भीर आरोप लगाते हुए सीबीसीआईडी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया. अनस ने आरोप लगाया कि जांच एजेंसी ने इसमें पैसे खाए हैं. इस दौरान अनस ने खुद को बेकसूर बताते हुए अपने चाचा हाजी युनूस जो कि वर्तमान में बुलंदशहर ब्लॉक प्रमुख हैं पर आरोप लगाए.
इसे भी पढ़ें- मेरठ: कार में बैठे छात्र नेताओं का पिस्टल के साथ टिकटॉक वीडियो वायरल