मेरठ: इंडिया गठबंधन के दो दलों (कांग्रेस और सपा) के बीच मची खींचतान और दोनों दलों की तरफ से एक दूसरे पर हो रही बयानबाजी से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में अभी वक्त है, ऐसे में सभी देख सकते हैं कि इनमें आपस में ही कलह है. उन्होंने कहा कि भाजपा का गठबंधन जनता के साथ है. मंत्री सोमेंद्र तोमर ने और भी तमाम मुद्दों पर ईटीवी भारत से बातचीत की. पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश
भारत की पहली रीजनल ट्रेन नमो भारत रवाना: देश की पहली रैपिड रेल (नमो भारत) को शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह भारत की पहली रीजनल ट्रेन है, जिसे नमो भारत का नाम दिया गया है, साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर के प्राथमिक सेक्शन पर परिचालन शुरू हो गया है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इससे आमजनता को बड़ी सहूलियत मिलेगी.
मेरठ में इंटरनेशनल टाउनशिप: प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वह बधाई देना चाहते हैं, जिनके मार्गदर्शन में लगातार देश और प्रदेश आगे बढ़ रहा है.उन्होंने कहा कि मेरठ एक संभावनाओं का शहर है और जहां पहले मेरठ से दिल्ली के लिए एक्सप्रेस वे और उसकी बाद आज आर आरटीएस, जिसमें आज दुहाई से साहिबाद तक का सफर सुगम हुआ है. वहीं अब मेरठ में नई टाउनशिप इंटरनेशनल लेवल हम लेकर आ रहे हैं. इस योजना पर कार्य हो रहा है. ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि उन्हें लगता है कि दिल्ली के बाद सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला शहर मेरठ होगा.आगामी दो साल के अंदर और भी प्रगति तेजी के साथ दिखाई देगी.
मेरठ को स्वर्ण नगरी घोषित करने की मांग: ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि मेरठ में सर्राफा व्यापारियों के द्वारा स्वर्ण नगरी घोषित करने की मांग उठाई जा रही है . इसके लिए भी उन्होंने ज्वेलरी उद्योग से जुड़े व्यापारी बंधुओं के इस मांग को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखा था, और बताया भी था कि मेरठ ज्वेलरी का एक बड़ा बाजार है. यहां पर तमाम संभव बनाई भी हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इस दिशा में भी मुख्यमंत्री सकारात्मक कदम उठाएंगे. उन्होंने कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधि मिलकर ज्वेलर्स के लिए उनकी मांगों को ध्यान में रखकर उनके लिए जो भी हितकर है उसको लेकर आवश्यक कदम उठाएंगे.
इसे भी पढ़े-टोंटी चोर कहने पर आज भी लोग अखिलेश यादव का नाम लेते हैंः मंत्री गोपाल नंदी
निजी नलकूप बिजली बिल माफ: निजी नलकूपों के बिजली बिल माफी के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि प्रदेश में योगी जी की सरकार है. उन्होंने जो भी कहा है उसे जरूर पूर्ण करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पूर्व में ट्यूबवेलों का 50 प्रतिशत बिजली बिल माफ किया था. अप्रैल में किसानों का निजी नलकूपों का बिल माफ करने की घोषणा की थी, अभी फीडर सेपरेशन का काम चल रहा है, यह भी उम्मीद है कि मार्च 2024 तक हो जाएगा. उन्होंने बताया कि चाहे ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की बात हो चाहे जर्जर तार बदलने की, हम इस दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं.
प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं पर बकाया राशि की वसूली के बारे में उन्होंने कहा कि हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि जिस तरह से सम्मानित प्रदेश वासी चाहते हैं कि बिजली पूरे 24 घंटे मिले, इस दिशा में सभी उपभोक्ताओं को अपना बिजली बिल और बकाया बिल समय से जमा कराएं, ताकि यह संकल्प भी पूरा किया जा सके.
इंडिया गठबंधन में कलह: इंडिया गठबंधन पर बोलते हुए प्रदेश सरकार के युवा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं की ताकत पार्टी के साथ है. जनता का विश्वास पीएम और सीएम में है. उन्होंने कहा कि 2014, 2017, 2019 और 2022 में कई गठबंधन पहले भी हुए हैं, लेकिन हमारा गठबंधन जनता के साथ है. "इंडिया" गठबंधन पर उन्होंने कहा कि सभी देख रहे हैं कि उनमें अभी से ही आपस में काफी कलह है, ऐसे में उस बारे में ज्यादा कहने की कुछ गुंजाइस ही नहीं बचती. केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान के द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाए जाने की मांग उठाई गई थी, बीते दिनों भी उन्होंने उस मांग को जायज बताते हुए खुद को अपने बयान पर अडिग बताया था. इस बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार का विषय है, इसमें केंद्र जो निर्णय लेगा वह ठीक होगा.
यह भी पढ़े-अखिलेश के चिरकुट बोलने से आहत हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कहा- वह पार्टी को कमजोर करने की कोशिश न करें