मेरठ: जिले की थाना कंकरखेड़ा पुलिस और गो-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक गो-तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. वहींं उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की कार से करीब 6 कुंतल प्रतिबंधित पशु का मांस बरामद करने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि फरार गो-तस्कर को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
थाना कंकरखेड़ा प्रभारी तपेश्वर सागर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुजफ्फरनगर से एक वैगन आर कार में प्रतिबंधित पशु का मांस लेकर गो-तस्कर मेरठ आ रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने हाइवे पर चेकिंग शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि दिन में करीब 3 बजे एक वैगन आर कार आती दिखाई. इस पर जब पुलिस ने चेकिंग के लिए रूकने का इशारा किया तो कार चालक ने भागने का प्रयास किया. जब पुलिस ने पीछा किया तो कार चालक ने कार को वैष्णो ढाबे से पहले जंगल के रास्ते पर मोड़ दिया. आगे रास्ता बंद होने के कारण कार में सवार दो बदमाशों ने कार से उतर कर पैदल भागने का प्रयास किया. इस दौरान दोनों ने पुलिस पर फायरिंग भी की. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें एक गो-तस्कर के पैर में गोली लग गई. इस दौरान उसका साथी खेतों के रास्ते भागने में सफल हो गया.
मुजफ्फरनगर से मेरठ लाया जा रहा था प्रतिबंधित पशु का मांस
पुलिस के अनुसार पकड़े गए गो-तस्कर ने अपना नाम रिजवान पुत्र बाबू निवासी नंगला मनवाड थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर बताया है. उसके पास से एक तमंचा 315 बोर का बरामद हुआ है. तलाशी लेने पर कार के अंदर से करीब 6 कुंतल प्रतिबंधित पशु का मांस भी बरामद हुआ है. पूछताछ में रिजवान ने बताया कि वह नंगला मनवाड से यह प्रतिबंधित पशु का मांस लेकर लिसाड़ी गेट मेरठ जा रहे थे.
गिरफ्तार आरोपी ने अपने फरार साथी का नाम अब्दुल रहमान पुत्र सोनू निवासी नंगला मनवाड थाना रतनपुरी बताया है. फिलहाल घायल रिजवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-तपेश्वर सागर, थाना प्रभारी