मेरठ: जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक चाऊमीन बेचने वाले का बिजली का बिल 1 करोड़ 82 लाख रुपये आया है. आस मोहम्मद का कहना है कि उनके घर के बिजली का बिल 3410 रुपये है, लेकिन जब वह बिल जमा करने गए तो काउंटर पर कथित बिल थमा दिया गया.
मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत आशियाना कॉलोनी के गली नंबर 18 का है. आस मोहम्मद का आरोप है कि जब वह अपने घर का बिजली का बिल जमा कराने के लिए बिजली घर पहुंचे तो कैश काउंटर पर बैठे कैशियर ने उन्हें 1 करोड़ 82 लाख रुपये का बिल दे दिया.
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने बिजली घर से अपना बिल बनवाकर लाया तो बिल 3410 रुपये ही था, लेकिन काउंटर पर बैठे कर्मचारियों ने बिल जमा करने से इनकार कर दिया. आस मोहम्मद का कहना है कि उन्हें 3410 रुपये ही बिजली का बिल भरने के लिए बताया गया था. अब ऐसे में पीड़ित उपभोक्ता आस मोहम्मद बिजली अधिकारियों के चक्कर काट रहा है.