ETV Bharat / state

मेरठः 2012 में चोरी हुई बाइक का ई चालान पहुंचा युवक के घर - मेरठ में चोरी हुई बाइक का ई चालान पहुंचा युवक के घर

उत्तर प्रदेश के मेरठ में यातायात के नियमों के उल्लंघन के नए आर्थिक दंड लागू किए गए हैं. इससे सभी परेशान हैं. ऐसे में 2012 में चोरी हुई बाइक का चालान देख युवक के पैरो तले से जमीन खिसक गई.

चोरी हुई बाइक का ई चालान पहुंचा युवक के घर
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 3:30 PM IST

मेरठः प्रदेश और जिले में यातायात के नियमों के उल्लंघन के नए आर्थिक दंड लागू किए गए हैं. 2012 में चोरी हुई बाइक का ई चालान घर पहुंचते ही युवक को कुछ समझ नहीं आया. एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.

चोरी हुई बाइक का ई चालान पहुंचा युवक के घर.

इसे भी पढ़े- सामने आई मऊ पुलिस की दरियादिली, बेसहारा बच्चे का सहारा बने यातायात प्रभारी

क्या है पूरा मामला-

  • शाहपीर गेट निवासी आजम ने बताया कि फरवरी 2012 में वह बाजार सामान लेने गया था.
  • इस दौरान उसकी बाइक चोरी हो गई थी, इसके बाद उसने इसकी रिपोर्ट संबंधित थाने में लिखवाई थी.
  • उसकी चोरी की बाइक का ई चालान उसके घर डाक से पहुंचा तो उसे इस बात की जानकारी हुई.
  • उसकी चोरी की बाइक आज भी मेरठ महानगर में दौड़ रही है.
  • आजम ने बताया कि उसकी चोरी हुई बाइक का ई चालान उसके घर के पते पर डाक द्वारा पहुंचा.
  • वह सीधा एसएसपी कार्यालय पहुंचा और वहां पहुंचकर अपनी व्यथा एसएसपी को सुनाई.
  • अधिकारियों ने मामले में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

मेरठः प्रदेश और जिले में यातायात के नियमों के उल्लंघन के नए आर्थिक दंड लागू किए गए हैं. 2012 में चोरी हुई बाइक का ई चालान घर पहुंचते ही युवक को कुछ समझ नहीं आया. एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.

चोरी हुई बाइक का ई चालान पहुंचा युवक के घर.

इसे भी पढ़े- सामने आई मऊ पुलिस की दरियादिली, बेसहारा बच्चे का सहारा बने यातायात प्रभारी

क्या है पूरा मामला-

  • शाहपीर गेट निवासी आजम ने बताया कि फरवरी 2012 में वह बाजार सामान लेने गया था.
  • इस दौरान उसकी बाइक चोरी हो गई थी, इसके बाद उसने इसकी रिपोर्ट संबंधित थाने में लिखवाई थी.
  • उसकी चोरी की बाइक का ई चालान उसके घर डाक से पहुंचा तो उसे इस बात की जानकारी हुई.
  • उसकी चोरी की बाइक आज भी मेरठ महानगर में दौड़ रही है.
  • आजम ने बताया कि उसकी चोरी हुई बाइक का ई चालान उसके घर के पते पर डाक द्वारा पहुंचा.
  • वह सीधा एसएसपी कार्यालय पहुंचा और वहां पहुंचकर अपनी व्यथा एसएसपी को सुनाई.
  • अधिकारियों ने मामले में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
Intro:युवक की 2012 में चोरी हुई बाइक का ई चालान पहुंचा घर , पुलिस अफसरों के काट रहा चक्कर पीड़ित, जांच में जुटी पुलिस
मेरठ एसएसपी से युवक ने लगाई गुहार,
डाक के द्वारा पहुंचा घर के पते पर ई-चालान ,
चोरी की तहरीर अधिकारियों को दिखाई


Body:मेरठ को वाहनों का कमेला ऐसे ही नहीं कहा जाता। यहां पर खडे़-खडे़ वाहनों की चोरी हो जाती है। वाहन चोरी के बाद जो मुसीबत वाहन चालक को झेलनी पड़ती है वह तो है ही। इससे अधिक मुसीबत तब झेलनी पड़ती है। जब उसकी चोरी की बाइक का चालान उनके पते पर पहुंच जाए। बेचारा परेशान नहीं होगा तो और क्या होगा। प्रदेश और जिले में यातायात के नियमों के उल्लंघन के नए आर्थिक दंड लागू किए गए हैं। लोग चूंकि नियमों का उल्लंघन करने पर आर्थिक दंड की राशि बहुत अधिक है सो लोग एक सितंबर से यातायात के नियमों का पालन भी कर रहे हैं। मेरठ में भी लोगों के भीतर इसको लेकर सजगता शुरू हो गई है। लेकिन एक युवक के लिए यह ई-चालान आफत लेकर आ गया। युवक की बाइक 2012 में चोरी हो गई थी। जिसकी शिकायत उसने थाने में की थी। लेकिन उसके घर उसकी चोरी की बाइक का ई चालान पहुंच गया। अपनी चोरी की बाइक का ई चालान देखते ही उसके पैरों तले जमीन निकल गई। वह सीधा एसएसपी कार्यालय पहुंचा और वहां पहुंचकर अपनी व्यथा एसएसपी को सुनाई। एसएसपी ने उसको कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। शाहपीर गेट निवासी आजम ने बताया कि फरवरी 2012 में वह बाजार सामान लेने गया था। इस दौरान उसकी बाइक चोरी हो गई थी। इसके बाद उसने इसकी रिपोर्ट संबंधित थाने में लिखवाई थी। लेकिन उसकी चोरी की बाइक आज भी मेरठ महानगर में दौड़ रही है। आजम ने बताया कि उसकी चोरी हुई बाइक का ई चालान उसके घर के पते पर डाक द्वारा पहुंचा। इसकी शिकायत उसने एसएसपी कार्यालय मे की है अधिकारियो ने मामले में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।




बाइट-अखिलेश नारायण, एसपी सिटी


पारस गोयल मेरठ
9412785769





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.