मेरठ: जिले में खेल विश्वविद्यालय के लिए चिन्हित भूमि का डीएम ने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. खेल विश्वविद्यालय बनाने के लिए सरधना तहसील क्षेत्र के सलावा और कैली गांव की जमीन को चिन्हित किया गया है.
ये भी पढ़े: मेरठ में खुलेगा खेल विश्वविद्यालय, विधानसभा में यूपी क्रीड़ा विश्वविद्यालय विधेयक पास
डीएम ने बताया कि खेल विश्वविद्यालय के लिए 92 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है. इसका प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा गया था. 92 एकड़ जमीन में कुछ हिस्सा कैली गांव का है जबकि अधिकतर जमीन सलावा गांव की ही है. खेल विश्वविद्यालय बनने से क्षेत्र के युवाओं को उच्च स्तर की सुविधाएं मिलेंगी, जिससे खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा. खेल विश्वविद्यालय अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा. खेल विश्वविद्यालय के लिए बजट में 20 करोड़ का प्रावधान किया गया है. डीएम ने कहा कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन खेल विश्वविद्यालय के संबंध में लखनऊ में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान उप जिलाधिकारी सरधना अमित कुमार भारतीय, अधिशासी अभियंता लोनिवि निर्माण खंड सीपी सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई आशुतोष सारस्वत और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.