मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने बीते दिनों मोबाइल लूटने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 1 करोड़ रुपये के मोबाइल बरामद किए थे, जिसके बाद डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने मेरठ पुलिस की सराहना करते हुए 50 हजार रुपये का इनाम दिया है.
मोबाइल लूटने वाले गैंग के 7 अभियुक्त गिरफ्तार
दरअसल, मेरठ पुलिस को कुछ दिनों पहले एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी. पुलिस ने एक मोबाइल लूटने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास लैपटॉप और राइफ़ल बरामद की थी. दरअसल यह गैंग ठक-ठक गैंग के नाम से संचालित था. यह एक नेटवर्क था, जिसमें शामिल लोग लूट और चोरी के मोबाइल फोन नेपाल, बैंकॉक और चीन आदि देशों में बेच दिया करते थे.
ये भी पढ़ें: मेरठ: तालाब की मिट्टी से बढ़ेगा फसलों का उत्पादन, पाए गए गुणकारी तत्व
इस मामले में कुछ पुलिसकर्मियों की मिलीभगत की जानकारी सामने आई है. एडीजी मेरठ प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया.