ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, निकाय चुनाव के बाद प्रदेश में होगी ट्रिपल इंजन की सरकार - Conversion in Basti

मेरठ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya in Meerut) ने यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर कहा कि चुनावों के बाद प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार होगी.

निकाय चुनावों के बाद प्रदेश में  होगी ट्रिपल इंजन की सरकार
निकाय चुनावों के बाद प्रदेश में होगी ट्रिपल इंजन की सरकार
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 7:04 PM IST

मेरठः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) बुधवार को जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक (Minister of State for Jal Shakti Dinesh Khatik) के आवास पर पहुंच कर सांत्वना दी. मंत्री की माताजी का बीते दिनों देहांत हो गया था. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि निकाय चुनाव के बाद प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार हो जाएगी. मदरसे के सर्वे का विरोध करने वाले नेताओं के सवाल पर कहा कि अवैध गतिविधियों को हम रोक रहे हैं, जिसका विरोध कुछ लोग राजनीतिक हित और अपनी नेतागिरी के लिए करते हैं. उपमुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में अफसरों संग विकास कार्यों को लेकर बैठक भी की.

एक बस्ती में धर्मांतरण (Conversion in Basti) के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस किसी ने ऐसी गतिविधि की है, उसकी जांच पड़ताल में जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गैर कानूनी गतिविधि उत्तर प्रदेश में चलने वाली नहीं है.

मेरठ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कही ये बातें..

आगामी निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद यूपी में ट्रिपल इंजन की सरकार होगी. परिणाम के बाद भाजपा का ही परचम लहराता जगह जगह दिखेगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि इस समय मन में प्रदेश में सभी के मन में एक ही भाव है कि देश में एक प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. बाकी के जो भी चुनाव हो रहे हैं, वहां भी भाजपा आएगी तो विकास की रफ्तार में कोई अड़चन नहीं होगी.

जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) द्वारा हाल ही में पूर्व मंत्री आजम खान के बारे में उठाए गए सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो माननीय न्यायालय द्वारा कोई दोषी ठहराया जाता है उसके लिए जो निर्धारित सजा है ,उस सजा के बाद जो करना होता है मेरा मानना है कि वो कार्रवाई विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से की जाती है. न्यायालय अपना काम करती है और विधानसभा अध्यक्ष अपना काम करते हैं.

उन्होंने कहा कि अवैध रूप से चाहे वह मदरसा हो यहा चाहे कोई गतिविधि नहीं चलने दी जाएगी. सरकार की मंशा है कि मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे भी अच्छी शिक्षा पाएं, सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ें. उन्होंने कहा कि मुस्लिम नेता हों चाहे किसी राजनीतिक दल के नेता जो मदरसों के अवैध रूप से संचालन का समर्थन करते हैं और अवैध गतिविधियों को जो हम रोक रहे हैं उसका विरोध करते हैं, वह राजनीतिक हित और अपनी नेतागिरी के लिए करते हैं.



यह भी पढ़ें- Yogi Adityanath in Himachal: हिमाचल में कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ, बोले- कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार और माफिया राज

मेरठः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) बुधवार को जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक (Minister of State for Jal Shakti Dinesh Khatik) के आवास पर पहुंच कर सांत्वना दी. मंत्री की माताजी का बीते दिनों देहांत हो गया था. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि निकाय चुनाव के बाद प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार हो जाएगी. मदरसे के सर्वे का विरोध करने वाले नेताओं के सवाल पर कहा कि अवैध गतिविधियों को हम रोक रहे हैं, जिसका विरोध कुछ लोग राजनीतिक हित और अपनी नेतागिरी के लिए करते हैं. उपमुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में अफसरों संग विकास कार्यों को लेकर बैठक भी की.

एक बस्ती में धर्मांतरण (Conversion in Basti) के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस किसी ने ऐसी गतिविधि की है, उसकी जांच पड़ताल में जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गैर कानूनी गतिविधि उत्तर प्रदेश में चलने वाली नहीं है.

मेरठ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कही ये बातें..

आगामी निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद यूपी में ट्रिपल इंजन की सरकार होगी. परिणाम के बाद भाजपा का ही परचम लहराता जगह जगह दिखेगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि इस समय मन में प्रदेश में सभी के मन में एक ही भाव है कि देश में एक प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. बाकी के जो भी चुनाव हो रहे हैं, वहां भी भाजपा आएगी तो विकास की रफ्तार में कोई अड़चन नहीं होगी.

जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) द्वारा हाल ही में पूर्व मंत्री आजम खान के बारे में उठाए गए सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो माननीय न्यायालय द्वारा कोई दोषी ठहराया जाता है उसके लिए जो निर्धारित सजा है ,उस सजा के बाद जो करना होता है मेरा मानना है कि वो कार्रवाई विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से की जाती है. न्यायालय अपना काम करती है और विधानसभा अध्यक्ष अपना काम करते हैं.

उन्होंने कहा कि अवैध रूप से चाहे वह मदरसा हो यहा चाहे कोई गतिविधि नहीं चलने दी जाएगी. सरकार की मंशा है कि मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे भी अच्छी शिक्षा पाएं, सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ें. उन्होंने कहा कि मुस्लिम नेता हों चाहे किसी राजनीतिक दल के नेता जो मदरसों के अवैध रूप से संचालन का समर्थन करते हैं और अवैध गतिविधियों को जो हम रोक रहे हैं उसका विरोध करते हैं, वह राजनीतिक हित और अपनी नेतागिरी के लिए करते हैं.



यह भी पढ़ें- Yogi Adityanath in Himachal: हिमाचल में कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ, बोले- कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार और माफिया राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.