ETV Bharat / state

सीएम केजरीवाल के आवास पर तैनात सिपाही कराना चाहता था पत्नी की हत्या, तांत्रिक ने उसी को मार डाला - एसपी देहात कमलेश बहादुर मेरठ

दिल्ली पुलिस में तैनात पुलिसकर्मी के लापता होने के मामले का मेरठ पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 26 मार्च को पुलिसकर्मी डेढ़ लाख रुपये लेकर घर से निकला था. इसके बाद से उसका कुछ अता-पता नहीं चल रहा था. पुलिस बीते एक महीने से मामले की जांच कर रही थी.

murder of delhi policeman
murder of delhi policeman
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 11:51 AM IST

Updated : Apr 29, 2023, 12:14 PM IST

हत्या की वजह बताता तांत्रिक

मेरठ: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर तैनात सिपाही गोपीचंद के रहस्यमयी ढंग से लापता होने की गुत्थी सुलझ गई है. मेरठ की सरधना पुलिस ने खुलासा किया है कि सिपाही तंत्र-मंत्र के जरिए अपनी पत्नी का हत्या कराना चाहता था. लेकिन, तांत्रिक ने उसकी ही हत्या कर दी.

दरअसल दिल्ली पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल गोपीचन्द क्षेत्र के पौहल्ली गांव का रहने वाला था. वह 26 मार्च 2023 को रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गया. गोपीचन्द की पत्नी रेखा ने 30 मार्च 2023 को थाना सरधना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि गोपीचंद का पिछले 1 वर्ष से हस्तिनापुर में गंगा किनारे एक आश्रम में काफी आना-जाना था. पुलिस ने सर्विलांस के सहारे गोपीचंद के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली. इसमें पाया गया कि वह किसी तांत्रिक के संपर्क में था.

एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि सिपाही गोपीचंद ने अपनी पत्नी की हत्या कराने के लिए एक तांत्रिक गणेशानन्द उर्फ गनपत से संपर्क किया था. वो फतेहपुर के हुसैनगंज का रहने वाला है. गोपीचंद ने पत्नी की तंत्र क्रिया से हत्या कराने के लिए उसे साढ़े 4 लाख रुपये की रकम दे रखी थी और हत्या वाले दिन भी वह डेढ़ लाख रुपए की रकम लेकर तांत्रिक के पास पहुंचा था. पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर उससे सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि 26 मार्च को उसने गोपीचंद को डेढ़ लाख रुपये लेकर अपने आश्रम पर आने के लिए कहा था. तंत्र-मंत्र के सामान के साथ गोपीचन्द उसके पास पहुंचा थी. इसके बाद वह तंत्र-मंत्र करने लगा और गोपीचन्द पास में ही लेट गया.

एसपी देहात के अनुसार, तांत्रिक ने बताया कि उसने पहले मुर्गे की बलि दी और फिर उसी दौरान पास में लेटे हुए गोपीचन्द का गला रेत दिया. इससे मौके पर ही गोपीचन्द की मृत्यु हो गयी. उसने गंगा नदी में ही उसके शव को भी बहा दिया. तांत्रिक ने कहा कि गोपीचंद किसी युवती से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था. लेकिन, वह शादीशुदा था. ऐसे में प्रेमिका से शादी करने में उसे समस्या आ रही थी.

पुलिस को तांत्रिक ने हत्या की वजह बताते हुए कहा कि उसने अपनी पत्नी की तंत्र क्रिया से हत्या कराने के लिए पैसे दिए थे. लेकिन, उसकी पत्नी की मौत नहीं हो पा रही थी. इसके बाद गोपीचन्द लगातार उसके पास आकर अपनी पत्नी को मरवाने के लिए दबाव बनाता रहता था. वह उसे कुल साढ़े 4 लाख रुपये दे चुका था. तांत्रिक को पता था कि गोपीचन्द की पत्नी रेखा की मौत नहीं होगी, तो वो एक न एक दिन उससे पैसे वापस मांगेगा. इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने तांत्रिक के पास से आलाकत्ल और डेढ़ लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ेंः मंगेतर ने प्रेमी के साथ मिलकर युवक को उतारा था मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा

हत्या की वजह बताता तांत्रिक

मेरठ: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर तैनात सिपाही गोपीचंद के रहस्यमयी ढंग से लापता होने की गुत्थी सुलझ गई है. मेरठ की सरधना पुलिस ने खुलासा किया है कि सिपाही तंत्र-मंत्र के जरिए अपनी पत्नी का हत्या कराना चाहता था. लेकिन, तांत्रिक ने उसकी ही हत्या कर दी.

दरअसल दिल्ली पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल गोपीचन्द क्षेत्र के पौहल्ली गांव का रहने वाला था. वह 26 मार्च 2023 को रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गया. गोपीचन्द की पत्नी रेखा ने 30 मार्च 2023 को थाना सरधना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि गोपीचंद का पिछले 1 वर्ष से हस्तिनापुर में गंगा किनारे एक आश्रम में काफी आना-जाना था. पुलिस ने सर्विलांस के सहारे गोपीचंद के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली. इसमें पाया गया कि वह किसी तांत्रिक के संपर्क में था.

एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि सिपाही गोपीचंद ने अपनी पत्नी की हत्या कराने के लिए एक तांत्रिक गणेशानन्द उर्फ गनपत से संपर्क किया था. वो फतेहपुर के हुसैनगंज का रहने वाला है. गोपीचंद ने पत्नी की तंत्र क्रिया से हत्या कराने के लिए उसे साढ़े 4 लाख रुपये की रकम दे रखी थी और हत्या वाले दिन भी वह डेढ़ लाख रुपए की रकम लेकर तांत्रिक के पास पहुंचा था. पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर उससे सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि 26 मार्च को उसने गोपीचंद को डेढ़ लाख रुपये लेकर अपने आश्रम पर आने के लिए कहा था. तंत्र-मंत्र के सामान के साथ गोपीचन्द उसके पास पहुंचा थी. इसके बाद वह तंत्र-मंत्र करने लगा और गोपीचन्द पास में ही लेट गया.

एसपी देहात के अनुसार, तांत्रिक ने बताया कि उसने पहले मुर्गे की बलि दी और फिर उसी दौरान पास में लेटे हुए गोपीचन्द का गला रेत दिया. इससे मौके पर ही गोपीचन्द की मृत्यु हो गयी. उसने गंगा नदी में ही उसके शव को भी बहा दिया. तांत्रिक ने कहा कि गोपीचंद किसी युवती से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था. लेकिन, वह शादीशुदा था. ऐसे में प्रेमिका से शादी करने में उसे समस्या आ रही थी.

पुलिस को तांत्रिक ने हत्या की वजह बताते हुए कहा कि उसने अपनी पत्नी की तंत्र क्रिया से हत्या कराने के लिए पैसे दिए थे. लेकिन, उसकी पत्नी की मौत नहीं हो पा रही थी. इसके बाद गोपीचन्द लगातार उसके पास आकर अपनी पत्नी को मरवाने के लिए दबाव बनाता रहता था. वह उसे कुल साढ़े 4 लाख रुपये दे चुका था. तांत्रिक को पता था कि गोपीचन्द की पत्नी रेखा की मौत नहीं होगी, तो वो एक न एक दिन उससे पैसे वापस मांगेगा. इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने तांत्रिक के पास से आलाकत्ल और डेढ़ लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ेंः मंगेतर ने प्रेमी के साथ मिलकर युवक को उतारा था मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा

Last Updated : Apr 29, 2023, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.