मेरठ: जिले में बेखौफ बदमाशों के हौसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले में सोमवार को स्कूटी सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर और उसके ड्राइवर की गोली मार दी. गोली लगने से ड्राइवर और प्रॉपर्टी डीलर गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. व्यापारी दिल्ली का रहने वाला है. वे मेरठ में किसी काम से आए थे.
जानें पूरा मामला
मेरठ पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन बेखौफ अपराधी उसे नाकाम करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. सोमवार देर रात बदमाशों ने कार सवार व्यापारी और ड्राइवर को गोली मार दी. हमले में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए, जिसके बाद दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पूरा मामला मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के सुपरहिट एक कॉलोनी के पास का है, जहां स्कूटी सवार बदमाशों ने कार सवार व्यापारी और उसके ड्राइवर को गोली मार दी. मामले की सूचना मिलते ही सीओ समेत के कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंची. अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
दिल्ली का रहने वाला है व्यापारी
दिल्ली निवासी गिरधारी लाल चावला जो कि मूल रूप से शाहदरा के रहने वाले हैं, अपने ड्राइवर गौरव के साथ किसी कार्य के लिए मेरठ आए हुए थे. वे दिल्ली की ओर वापस जाते हुए शॉप्रिक्स मॉल के पास पहुंचे थे, उसी दौरान पीछे से आ रहे स्कूटी सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी, जिसमें दोनों घायल व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को हापुड़ रोड स्थित एमसीसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.