ETV Bharat / state

मेरठ: मौत का सच जानने के लिए कब्र से निकाला गया युवक का शव - कब्र से निकाला गया युवक का शव

यूपी के मेरठ में युवक की मौत का सच जानने के लिए शव को कब्र से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कब्र से निकाला गया युवक का शव.
कब्र से निकाला गया युवक का शव.
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 9:34 PM IST

मेरठ: दो सप्ताह पहले रोहटा थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. युवक की मौत का सच जानने के लिए सोमवार को पुलिस ने युवक के शव को कब्र से बाहर निकलवाया. इसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

क्या था पूरा मामला
बता दें कि रोहटा थाना क्षेत्र के चिंदोडी गांव के निवासी शौकीन की शादी करीब तीन साल पहले हुई थी. दो सप्ताह पहले शौकीन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. उस वक्त परिजनों ने युवक की मौत का कारण हार्ट अटैक मानकर उसके शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया था. लेकिन बाद में परिजनों ने गांव के ही एक युवक और मृतक की पत्नी पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

पीएम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर डीएम के. बालाजी ने मृतक के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराए जाने के आदेश दिए. इसके बाद सोमवार को तहसीलदार शिल्पा ऐरन और थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह फोर्स के साथ गांव के बाहर स्थित कब्रिस्तान में पहुंचे. पुलिस ने गांव के कुछ लोगों की मौजूदगी में कब्र खुदवाकर शौकीन के शव को बाहर निकलवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. तहसीलदार शिल्पा ऐरन का कहना है कि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.

मेरठ: दो सप्ताह पहले रोहटा थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. युवक की मौत का सच जानने के लिए सोमवार को पुलिस ने युवक के शव को कब्र से बाहर निकलवाया. इसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

क्या था पूरा मामला
बता दें कि रोहटा थाना क्षेत्र के चिंदोडी गांव के निवासी शौकीन की शादी करीब तीन साल पहले हुई थी. दो सप्ताह पहले शौकीन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. उस वक्त परिजनों ने युवक की मौत का कारण हार्ट अटैक मानकर उसके शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया था. लेकिन बाद में परिजनों ने गांव के ही एक युवक और मृतक की पत्नी पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

पीएम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर डीएम के. बालाजी ने मृतक के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराए जाने के आदेश दिए. इसके बाद सोमवार को तहसीलदार शिल्पा ऐरन और थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह फोर्स के साथ गांव के बाहर स्थित कब्रिस्तान में पहुंचे. पुलिस ने गांव के कुछ लोगों की मौजूदगी में कब्र खुदवाकर शौकीन के शव को बाहर निकलवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. तहसीलदार शिल्पा ऐरन का कहना है कि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.