मेरठ: जिले के सरधना थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां दबंगों को अपनी दुकान के सामने ठेला लगाना नागवार गुजरा तो दबंग बाप-बेटों ने फल का ठेला लगाने वाले को खौलते तेल की कढ़ाई में फेंक दिया. घटना के चलते बाजार में हड़कंप मच गया. घायल फल विक्रेता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक खिर्वा जलालपुर निवासी उमरदराज फल का ठेला लगाकर अपना गुजर-बसर करता है. उमरदराज ने बताया कि गुरुवार की सुबह उसने गांव में समोसे की दुकान करने वाले नवीन की दुकान के बाहर ठेला लगाया था. इसी दौरान नवीन ने उससे अपनी दुकान के सामने से ठेला हटाने के लिए कहा. उमरदराज का आरोप है कि वह ठेला हटा ही रहा था कि अचानक नवीन और उसके बेटे राजू और छोटू ने गुस्से में आकर उमरदराज को खौलते तेल की कढ़ाई में फेंक दिया. घटना के चलते बाजार में हड़कंप मच गया. इसके बाद आरोपी बाप-बेटे मौके से फरार हो गए. क्षेत्रीय व्यापारियों ने बुरी तरह से झुलसे उमरदराज को सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए युवक को मेरठ के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. सरधना पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- भारी बारिश के चलते प्राचीन अचलेश्वर मंदिर का बड़ा हिस्सा ढहा, हिंदूवादी संगठनों ने किया प्रदर्शन