ETV Bharat / state

Encounter in Meerut: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया D84 गैंग का सरगना, सपा नेता के घर में डाली थी डकैती - D84 गैंग का सरगना कल्लू

मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी कल्लू उर्फ साजन मारा गया. कल्लू D84 गैंग का सरगना था और कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका था. कल्लू पर 20 से ज्यादा मुकदमें दर्ज थे.

etv bharat
D84 गैंग का सरगना साजन उर्फ कल्लू
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 8:42 PM IST

D84 गैंग का सरगना साजन उर्फ कल्लू मुठभेड़ में मारा गया

मेरठ: जिले के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें D84 गैंग का सरगना और कुख्यात अपराधी साजन उर्फ कल्लू पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. घायल कल्लू को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि, मुठभेड़ में एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया. अपराधी कल्लू उर्फ साजन पर गंभीर अपराधों में 20 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है. इसके साथ सपा नेता के घर में डकैत करने के मामले में भी मुख्य आरोपी था.

मेरठ एसएसपी रोहित सजवाण के मुताबिक 50 हजार के इनामी बदमाश कल्लू और उसके साथियों के आने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसपर एसपी सिटी पीयूष सिंह की टीम ने कंकरखेड़ा क्षेत्र में बदमाश की की घेराबंदी कर ली. घेराबंदी होते देख बदमाश कल्लू ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिस पर जवाबी फायरिंग में कल्लू उर्फ साजन पुलिस की गोली से घायल हो गया. मौके पर मौजूद पुलिस ने टीम ने घायल बदमाश को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान कल्लू की मौत हो गई. पुलिस ने बदमाश के पास एक चोरी की पिस्टल, बाइक, कारतूस और कुछ नगदी बरामद की है. वहीं, मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लग गई. लेकिन, बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी होने के कारण उसकी जान बच गई.

एसएसपी रोहित सजवाण के अनुसार कल्लू पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बड़ी अपराधिक वारदातों को अंजाम देने में शामिल रहा था. इसका गैंग D84 भी पंजीकृत है. 14 नवंबर 2022 को मेरठ के गंगानगर में सपा नेता श्रवण कुमार के घर लाखों की डकैती करने में भी कल्लू उर्फ साजन वांछित चल रहा था. पुलिस कल्लू को पकड़ने के लिए लगातार दबिश डाल रही थी. फिलहाल पुलिस कल्लू के अन्य साथियों को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आसपास के खेतों में कॉबिंग कर रही है. क्योंकि साथियों के गन्ने के खेत में छुपे होने की आशंका है. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है.एसएसपी ने आगे बताया कि पिछले दिनों दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. जिसमें दोनों घायल हुए थे और साजन उर्फ कल्लू मौके से फरार हो गया था.

यह भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर, पुलिस अभिरक्षा से हुआ था फरार

D84 गैंग का सरगना साजन उर्फ कल्लू मुठभेड़ में मारा गया

मेरठ: जिले के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें D84 गैंग का सरगना और कुख्यात अपराधी साजन उर्फ कल्लू पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. घायल कल्लू को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि, मुठभेड़ में एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया. अपराधी कल्लू उर्फ साजन पर गंभीर अपराधों में 20 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है. इसके साथ सपा नेता के घर में डकैत करने के मामले में भी मुख्य आरोपी था.

मेरठ एसएसपी रोहित सजवाण के मुताबिक 50 हजार के इनामी बदमाश कल्लू और उसके साथियों के आने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसपर एसपी सिटी पीयूष सिंह की टीम ने कंकरखेड़ा क्षेत्र में बदमाश की की घेराबंदी कर ली. घेराबंदी होते देख बदमाश कल्लू ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिस पर जवाबी फायरिंग में कल्लू उर्फ साजन पुलिस की गोली से घायल हो गया. मौके पर मौजूद पुलिस ने टीम ने घायल बदमाश को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान कल्लू की मौत हो गई. पुलिस ने बदमाश के पास एक चोरी की पिस्टल, बाइक, कारतूस और कुछ नगदी बरामद की है. वहीं, मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लग गई. लेकिन, बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी होने के कारण उसकी जान बच गई.

एसएसपी रोहित सजवाण के अनुसार कल्लू पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बड़ी अपराधिक वारदातों को अंजाम देने में शामिल रहा था. इसका गैंग D84 भी पंजीकृत है. 14 नवंबर 2022 को मेरठ के गंगानगर में सपा नेता श्रवण कुमार के घर लाखों की डकैती करने में भी कल्लू उर्फ साजन वांछित चल रहा था. पुलिस कल्लू को पकड़ने के लिए लगातार दबिश डाल रही थी. फिलहाल पुलिस कल्लू के अन्य साथियों को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आसपास के खेतों में कॉबिंग कर रही है. क्योंकि साथियों के गन्ने के खेत में छुपे होने की आशंका है. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है.एसएसपी ने आगे बताया कि पिछले दिनों दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. जिसमें दोनों घायल हुए थे और साजन उर्फ कल्लू मौके से फरार हो गया था.

यह भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर, पुलिस अभिरक्षा से हुआ था फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.