मेरठ: जैसे-जैसे समय बदल रहा है, ठीक वैसे ही ठगी के मामले की बदल रहे हैं. इस आधुनिक दौर में साइबर ठगी(cyber fraud) के मामले आए दिन चर्चा में रहते हैं. ठग कभी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के नाम पर तो कभी लुभावने ऑफर देकर अनजान लोगों से ओटीपी(One time possword) की मांग करते हैं. ठग ये सभी कार्य करने के लिए अक्सर व्हाट्सप, इंटरनेट अथवा किसी प्राइवेट नंबर का उपयोग करते हैं. हालांकि पुलिस समय-समय पर लोगों को इस प्रकार होने वाली ठगी से बचने के लिए सावधान करती रहती है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
ऑनलाइन माध्यमों से होने वाली ठगी के मुद्दे पर मेरठ के एसपी क्राइम अनित कुमार ने कई खास बातें साझा की हैं. एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि अनेक बार इस प्रकार के मामले सामने आए हैं. ठगी करने वाले इस प्रकार लोगों को चूना लगाते हैं, कि किसी को भनक भी नहीं लगती है. एसपी क्राइम का कहना है कि ऐसे साइबर फ्रॉड करने वालों पर शिकंजा भी कसा जाता है.
पुलिस ने कई बार ठगी का शिकार हुए लोगों की मदद की और उनके पेसै वापस दिलवाए हैं. एसपी क्राइम अनित कुमार बताते हैं कि साइबर ठगी से बचने के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है. एसपी क्राइम ने बताया कि फ्रॉड से बचने के लिए अपना पर्सनल डेटा किसी के साथ शेयर न करें. किसी व्यक्ति को ओटीपी, बैंक अकाउंट, एटीएम पिन या अन्य जानकारी साझा न करें. एटीएम को उपयोग करने से पहले एक बार ये जरूर चेक करें कि वहां कोई अलग सी चीज तो नहीं है. हो सकता है कि एटीएम मशीन पर अलग सी दिखने वाली चीज कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस हो, जिसकी वजह से आप ठगी का शिकार हो जाएं. एटीएम से पैसा निकालते समय लोगों से दूरी बनाएं.
व्हाट्सप कॉल (whatsapp call) से रहें सावधान
एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि अनजान व्हाट्सप कॉल (whatsapp call) से सावधान रहना चाहिए. कई बार ऐसी शइकायतें मिली हैं कि किसी अनजान नंबर से कोई लड़की कॉल करती है. उसके बाद वह लड़की खासकर नव युवकों को अपनी बातों में फंसाकर अंतरंग तस्वीरें क्लिक कर लेती है अथवा वीडियो बना लेती है. इस अश्लील वीडियो/फोटोज के आधार पर लोगों से पैसे मांगे जाते हैं. इस मकड़जाल का शिकार हुए लोग यदि पैसे देने से मना करते हैं, तो उधर से फुटेज वायरल करने की धमकी दी जाती है. कई बार लोग बदनामी के डर से पैसे दे देते हैं. ऐसी समस्या से बचने के लिए किसी भी अनजान कॉल पर बात न करें.
इसे पढ़ें- दीपावली पर ऑनलाइन शापिंग के ऑफर्स से रहें सावधान, मोबाइल में सेव करें 1930 नंबर