ETV Bharat / state

मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कुख्यात सिराज गिरफ्तार - बदमाश सिराज घायल

मेरठ जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से कुख्यात बदमाश सिराज घायल हो गया. इसपर 25 हजार इनाम घोषित था, पुलिस ने सिराज को अस्पताल में भर्ती कराया है.

सिराज गिरफ्तार
सिराज गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 9:45 AM IST

Updated : Mar 20, 2021, 10:08 AM IST

मेरठः जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से कुख्यात बदमाश सिराज घायल हो गया. सिराज और उसका गैंग लूट की वारदात को अंजाम देते हैं, जिसके चलते सिराज पर 25 हजार का इनाम पहले ही घोषित किया जा चुका है. आज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात सिराज को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश
थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कुख्यात इनामी बदमाश सिराज की घेराबंदी कर ली, जिसके बाद पुलिस को आता देख सिराज ने पुलिस पार्टी पर ही फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान पुलिस ने भी कई राउंड फायर किए. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से सिराज घायल हो गया. घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार करके अस्पताल में भर्ती करा दिया.

यह भी पढेंः-लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर पर चढ़ी बस, 8 यात्री घायल

अवैध हथियार बरामद
सिराज का लंबा अपराधिक इतिहास है. इसने मेरठ और आसपास के जिलों में लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है. मेरठ जिले में इस पर 9 मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र से यह वांछित भी है. एसएसपी मेरठ ने पहले ही इस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है. पिछले काफी समय से मेरठ की लिसाड़ी गेट पुलिस सिराज की तलाश कर रही थी, जिसके बाद आज मुखबिर की सूचना के आधार पर सीओ अरविंद चौरसिया ने सिराज को गिरफ्तार करने के लिए टीम भेजी. आरोपी के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं.

मेरठः जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से कुख्यात बदमाश सिराज घायल हो गया. सिराज और उसका गैंग लूट की वारदात को अंजाम देते हैं, जिसके चलते सिराज पर 25 हजार का इनाम पहले ही घोषित किया जा चुका है. आज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात सिराज को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश
थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कुख्यात इनामी बदमाश सिराज की घेराबंदी कर ली, जिसके बाद पुलिस को आता देख सिराज ने पुलिस पार्टी पर ही फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान पुलिस ने भी कई राउंड फायर किए. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से सिराज घायल हो गया. घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार करके अस्पताल में भर्ती करा दिया.

यह भी पढेंः-लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर पर चढ़ी बस, 8 यात्री घायल

अवैध हथियार बरामद
सिराज का लंबा अपराधिक इतिहास है. इसने मेरठ और आसपास के जिलों में लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है. मेरठ जिले में इस पर 9 मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र से यह वांछित भी है. एसएसपी मेरठ ने पहले ही इस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है. पिछले काफी समय से मेरठ की लिसाड़ी गेट पुलिस सिराज की तलाश कर रही थी, जिसके बाद आज मुखबिर की सूचना के आधार पर सीओ अरविंद चौरसिया ने सिराज को गिरफ्तार करने के लिए टीम भेजी. आरोपी के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं.

Last Updated : Mar 20, 2021, 10:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.