मेरठ : जिले के मवाना में पुलिस ने मुठभेड़ में एक युवक को गोली मार दी. बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार युवक शातिर बदमाश था. वहीं परिजनों का कहना है कि पुलिस ने दूसरे बदमाश के शक में उसे गोली मारी. फर्जी तरीके से उसका एनकाउंटर किया. मामले की जांचकर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाए. वहीं पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.
मवाना थाना पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मंगलवार को मुठभेड़ में मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी बिलाल पुत्र अबरार को गोली मार दी थी. पुलिस का दावा है कि बिलाल बदमाश था. उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं, वह काफी समय से फरार चल रहा था. उसके साथ अब्दुल समद पुत्र मुन्ना निवासी खतौली भी था. पुलिस और एसओजी टीम दोनों का पीछा कर रही थी. गोली लगने से बिलाल घायल हो गया था, पुलिस ने बिलाल समेत अब्दुल समद को भी पकड़ लिया था. एक कार भी बरामद की गई थी. बिलाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बुधवार में डॉक्टरों की टीम ने बिलाल का ऑपरेशन किया. इस दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं बिलाल के मामा सोनू का कहना है कि बिलाल सब्जी का काम करता था. खतौली मंडी से सब्जी लेकर मवाना में बेचता था. घोड़ा गाड़ी में सब्जी बेचने जाता था. वह घर से सब्जी बेचने गया था. इस दौरान बिलाल को पुलिस ने उठा लिया. इसके बाद गोली मारकर अस्पताल में भर्ती करा दिया. बिलाल के ताया सत्तर का कहना है कि बिलाल घर से 15 हजार रुपये लेकर निकला था. इसके बाद लौटा नहीं. पुलिस ने उसे गोली मार दी. वह शादीशुदा था. उसके दो बच्चे भी हैं. अब पुलिस जल्दी पोस्टमार्टम कराने का दबाव बना रही है. डॉक्टर ने जानकारी दी है कि पेट से ज्यादा खून निकलने के कारण युवक की मौत हो गई. हमें इंसाफ चाहिए. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने चुप्पी साध रखी है. पुलिस का महज इतना ही कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है.
यह भी पढ़ें : कमरे में अंगीठी जलाकर सो गई महिला, दम घुटने से दो बच्चों की मौत, मां भी मिली अचेत