मेरठ: जिले में एक ऐसे गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो बस यात्रियों को अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में लगाकर सामान लेकर फरार हो जाते थे. ये गैंग पिछले कई सालों से ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा था. यात्रियों के साथ बढ़ती लूट की घटनाओं की शिकायत पर पुलिस चौकस हो गई और गैंग के पीछे लग गई. पुलिस ने रविवार को एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया.
परतापुर पुलिस ने बताया कि एक महिला समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला बस में यात्रा करने वाले लोगों को अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों से ध्यान भटकाती थी. इसके बाद उसका साथी यात्रियों का सामान लेकर चम्पत हो जाता था. कई सालों से ये दोनों यात्रियों को लूट रहे थे. यात्रियों के साथ बढ़ती लूट की घटनाओं की शिकायत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह स्वीकार किया है.
गौरतलब है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी का रहने वाला राम उर्फ बिट्टू बवाना क्षेत्र की रहने वाली तरन्नुम के साथ बस और ट्रेनों में सामान की चोरी करते थे. पुलिस की पूछताछ में बिट्टू ने बताया कि उसके गैंग में 12 से ज्यादा लोग हैं. ये सब बस और ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों को अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में लगा कर रखते हैं और उनका दूसरा साथी यात्रियों का सामान चोरी कर रास्ते में उतर जाता है.
इस तरह करते थे चोरी: पुलिस के अनुसार दिल्ली के आनन्द विहार से मेरठ चलने वाली बस से राम उर्फ बिट्टू ने एक यात्री का मोबाइल चोरी कर लिया था. इसके बाद बस में हंगामा हो गया. यात्रियों ने चेकिंग के दौरान बिटटू को पकड़ लिया. उसके पास से मोबाइल भी बरामद हो गया. जब लोगों ने बिटटू को पकड़ कर उससे पूछताछ की तो राम उर्फ बिटटू ने अपनी साथी तरन्नुम की भी पोल खोल दी. इसके बाद यात्रियों ने तरन्नुम को भी धर दबोचा. यात्रियों ने मेरठ के परतापुर थाने पर बस पहुंचने पर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया.
वहीं, इस मामले में परतापुर थाना एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि राम उर्फ बिटटू एक शातिर किस्म का आरोपी है. ये लोगों से सामान लूटकर वहां से फरार होने में कामयाब हो जाता है. इसके खिलाफ कई राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं. इसके साथ महिला तरन्नुम भी यात्रियों को अपनी बातों में लगा कर उनको आकर्षित कर चोरी करती थी. नशीले पदार्थ पिलाकर भी यात्रियों का सामान लूट लेती थी. पूछताछ में अन्य आरोपियों के भी नाम सामने आए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की.
यह भी पढ़ें: मथुरा में रिफाइनरी की पाइपलाइन से तेल चोरी, 18 लाख नकदी के साथ दो गिरफ्तार