ETV Bharat / state

मेरठ में प्रतिबंधित पटाखे और बम मिले, दुकान मालिक हिरासत में - मेरठ में बिना लाइसेंस पटाखे

मंगलवार को मेरठ में प्रतिबंधित पटाखे और बम मिले (Banned firecrackers and bombs found in Meerut). देहली बाजार चौकी इंचार्ज निखलेश रस्तोगी ने बताया की आरोपी को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 7:34 AM IST

मेरठ: मेरठ में बिना लाइसेंस पटाखे बेचने वाले दुकानदार को मंगलवार को देहली गेट पुलिस ने छापेमारी कर दुकानदार को हिरासत में लिया. वही दुकानदार के पास से बड़ी मात्रा में बम और पटाखे पुलिस ने बरामद (Banned firecrackers and bombs found in Meerut) किये. 50 वर्षीय सुनील अरोरा की मेरठ की कोटला बाजार में दुकान है. वहां पर सुनील अरोड़ा ने बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे बेचने के लिये दुकान के अंदर रखे हुए थे.

देहली बाजार चौकी इंचार्ज निखलेश रस्तोगी ने बताया की आरोपी को हिरासत में लिया गया है
देहली बाजार चौकी इंचार्ज निखलेश रस्तोगी ने बताया की आरोपी को हिरासत में लिया गया है

मेरठ में आये दिन गुपचुप तरीके से बिना लाइसेंस पटाखों का जखीरा छापेमारी के दौरान पुलिस पकड़ रही है. इसके बावजूद लोगो में न तो पुलिस का कोई खौफ है. न ही लोगों की जान की सुरक्षा से कोई लेना देना.

देहली गेट पुलिस ने छापेमारी कर दुकानदार को हिरासत में लिया
देहली गेट पुलिस ने छापेमारी कर दुकानदार को हिरासत में लिया



भीड़ वाले इलाके में अवैध पटाखे मिले: मेरठ शहर के कोटला बाजार एक भीड़ भाड़ वाला इलाका है. यहां मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक दुकानदार की दुकान पर छापेमारी की. दुकान पर बड़ी संख्या में रखे बम पटाखे देख कर पुलिस भी हैरत में पड़ गई. 50 वर्षीय दुकानदार सुनील अरोड़ा का कोटला बाजार में किराना स्टोर है. इसमें बिना लाइसेंस पटाखे बेचे जा रहे थे.

50 वर्षीय सुनील अरोरा की मेरठ की कोटला बाजार में दुकान है
50 वर्षीय सुनील अरोरा की मेरठ की कोटला बाजार में दुकान है



थाना देहली गेट पुलिस ने लिया हिरासत में: थाना देहली गेट पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि प्रह्लाद नगर निवासी सुनील अरोड़ा की किराना की दुकान है. मुखबिर की सूचना थी कि सुनील अरोड़ा की दुकान में प्रतिबंधित पटाखों का जखीरा है. सूचना मिलते ही देहली बाजार चौकी इंचार्ज निखलेश रस्तोगी अपने साथियों के साथ पहुंचे. दुकान में रखी पेटियों को खंगाला गया. वहां भारी मात्रा में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद हुआ. मेरठ में कोटला बाजार से दुकान मालिक सुनील अरोड़ा को भी पुलिस ने हिरासत (Man detained with banned firecrackers in Meerut ) में लिया है. पूछताछ जारी है. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- ड्राइवर ने ही बिल्डर के बेटे का किया अपहरण, फास्टैग से मिली लोकेशन तो पुलिस ने घेरा, डिग्गी से बरामद

मेरठ: मेरठ में बिना लाइसेंस पटाखे बेचने वाले दुकानदार को मंगलवार को देहली गेट पुलिस ने छापेमारी कर दुकानदार को हिरासत में लिया. वही दुकानदार के पास से बड़ी मात्रा में बम और पटाखे पुलिस ने बरामद (Banned firecrackers and bombs found in Meerut) किये. 50 वर्षीय सुनील अरोरा की मेरठ की कोटला बाजार में दुकान है. वहां पर सुनील अरोड़ा ने बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे बेचने के लिये दुकान के अंदर रखे हुए थे.

देहली बाजार चौकी इंचार्ज निखलेश रस्तोगी ने बताया की आरोपी को हिरासत में लिया गया है
देहली बाजार चौकी इंचार्ज निखलेश रस्तोगी ने बताया की आरोपी को हिरासत में लिया गया है

मेरठ में आये दिन गुपचुप तरीके से बिना लाइसेंस पटाखों का जखीरा छापेमारी के दौरान पुलिस पकड़ रही है. इसके बावजूद लोगो में न तो पुलिस का कोई खौफ है. न ही लोगों की जान की सुरक्षा से कोई लेना देना.

देहली गेट पुलिस ने छापेमारी कर दुकानदार को हिरासत में लिया
देहली गेट पुलिस ने छापेमारी कर दुकानदार को हिरासत में लिया



भीड़ वाले इलाके में अवैध पटाखे मिले: मेरठ शहर के कोटला बाजार एक भीड़ भाड़ वाला इलाका है. यहां मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक दुकानदार की दुकान पर छापेमारी की. दुकान पर बड़ी संख्या में रखे बम पटाखे देख कर पुलिस भी हैरत में पड़ गई. 50 वर्षीय दुकानदार सुनील अरोड़ा का कोटला बाजार में किराना स्टोर है. इसमें बिना लाइसेंस पटाखे बेचे जा रहे थे.

50 वर्षीय सुनील अरोरा की मेरठ की कोटला बाजार में दुकान है
50 वर्षीय सुनील अरोरा की मेरठ की कोटला बाजार में दुकान है



थाना देहली गेट पुलिस ने लिया हिरासत में: थाना देहली गेट पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि प्रह्लाद नगर निवासी सुनील अरोड़ा की किराना की दुकान है. मुखबिर की सूचना थी कि सुनील अरोड़ा की दुकान में प्रतिबंधित पटाखों का जखीरा है. सूचना मिलते ही देहली बाजार चौकी इंचार्ज निखलेश रस्तोगी अपने साथियों के साथ पहुंचे. दुकान में रखी पेटियों को खंगाला गया. वहां भारी मात्रा में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद हुआ. मेरठ में कोटला बाजार से दुकान मालिक सुनील अरोड़ा को भी पुलिस ने हिरासत (Man detained with banned firecrackers in Meerut ) में लिया है. पूछताछ जारी है. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- ड्राइवर ने ही बिल्डर के बेटे का किया अपहरण, फास्टैग से मिली लोकेशन तो पुलिस ने घेरा, डिग्गी से बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.