ETV Bharat / state

डिवाइडर तोड़कर विपरीत दिशा में पहुंची बलेनो कार थार से टकराई, सेना के जवान समेत दो की मौत - Baleno and Thar collision

यूपी के मेरठ जिले में हाईवे पर एक बलेनो कार डिवाइडर तोड़कर विपरीत दिशा में एक थार से टकरा गई. हादसे में सेना के एक जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

etv bharat
कंकरखेड़ा में बाईपास
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 3:02 PM IST

मेरठः जिले के कंकरखेड़ा में बाईपास पर गुरुवार देर रात दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जनाकरी के मुताबिक दिल्ली की तरफ आ रही बलेनो कार अचानक से डिवाइडर से टकराई और उसके बाद विपरीत साइड से गुजर रही एक थार गाड़ी से टकरा गई. हादसे में बलेनो में सवार रोहित तोमर पुत्र श्रवण सिंह और हर्ष पुत्र शेर पाल की मौत हो गई. हादसे के बाद हाइवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. बलेनो कार में सवार दोनों मृतको की शिनाख्त मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की मेल्फोर्ड सिटी के निवासियों के तौर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक, रोहित सेना में था, जबकि हर्ष प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था.

etv bharat
मृतक रोहित का फाइल फोटो

दौराला पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक पटेल ने बताया कि बलेनो कार में कुल तीन लोग रोहित, हर्ष और मेरठ के ही शास्त्रीनगर के रहने वाले मनोज पुत्र संसार सिंह सवार थे. तीनों कार सवार दिल्ली की तरफ से आ रहे थे. जैसे ही गाड़ी मीराज बिस्तरो रेस्टोरेंट के पास पहुंची, तभी अचानक उनकी गाड़ी डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी साइड की रोड पर पहुंच गई. मुजफ्फरनगर की तरफ से एक थार गाड़ी आ रही रही थी. बलेनों कार उसी थार गाड़ी में टकरा गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला. कार के अगले हिस्से में आग लग गई थी. राहगीरों और पुलिस ने किसी तरह आग बुझाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने रोहित और हर्ष को मृत घोषित कर दिया. जबकि मनोज गंभीर रूप से घायल हुआ है, उसका उपचार निजी हॉस्पिटल में चल रहा है. उसने बताया कि वह दिल्ली से एक परीक्षा देकर लौट रहे थे. वहीं, थार गाड़ी में बैठे अदनान पुत्र मुस्तकीम निवासी गली नंबर 5, थाना जाफराबाद और रोहतास गर्ग पुत्र श्यामलाल निवासी न्यू गांधी मेमोरियल भी घायल हुए हैं. हालांकि उन्हें मामूली चोट आई हैं.

पढ़ेंः टेस्ट ड्राइव लेते समय कार नहर में पलटी, एक युवक की मौत और दूसरा लापता

मेरठः जिले के कंकरखेड़ा में बाईपास पर गुरुवार देर रात दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जनाकरी के मुताबिक दिल्ली की तरफ आ रही बलेनो कार अचानक से डिवाइडर से टकराई और उसके बाद विपरीत साइड से गुजर रही एक थार गाड़ी से टकरा गई. हादसे में बलेनो में सवार रोहित तोमर पुत्र श्रवण सिंह और हर्ष पुत्र शेर पाल की मौत हो गई. हादसे के बाद हाइवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. बलेनो कार में सवार दोनों मृतको की शिनाख्त मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की मेल्फोर्ड सिटी के निवासियों के तौर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक, रोहित सेना में था, जबकि हर्ष प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था.

etv bharat
मृतक रोहित का फाइल फोटो

दौराला पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक पटेल ने बताया कि बलेनो कार में कुल तीन लोग रोहित, हर्ष और मेरठ के ही शास्त्रीनगर के रहने वाले मनोज पुत्र संसार सिंह सवार थे. तीनों कार सवार दिल्ली की तरफ से आ रहे थे. जैसे ही गाड़ी मीराज बिस्तरो रेस्टोरेंट के पास पहुंची, तभी अचानक उनकी गाड़ी डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी साइड की रोड पर पहुंच गई. मुजफ्फरनगर की तरफ से एक थार गाड़ी आ रही रही थी. बलेनों कार उसी थार गाड़ी में टकरा गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला. कार के अगले हिस्से में आग लग गई थी. राहगीरों और पुलिस ने किसी तरह आग बुझाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने रोहित और हर्ष को मृत घोषित कर दिया. जबकि मनोज गंभीर रूप से घायल हुआ है, उसका उपचार निजी हॉस्पिटल में चल रहा है. उसने बताया कि वह दिल्ली से एक परीक्षा देकर लौट रहे थे. वहीं, थार गाड़ी में बैठे अदनान पुत्र मुस्तकीम निवासी गली नंबर 5, थाना जाफराबाद और रोहतास गर्ग पुत्र श्यामलाल निवासी न्यू गांधी मेमोरियल भी घायल हुए हैं. हालांकि उन्हें मामूली चोट आई हैं.

पढ़ेंः टेस्ट ड्राइव लेते समय कार नहर में पलटी, एक युवक की मौत और दूसरा लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.