मेरठः शहर में एक रिटायर्ड अध्यापिका ने अपनी बहू से खुद को जान का खतरा बताते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. बुजुर्ग महिला का आरोप है कि उसकी बहू उसके साथ मारपीट क़रती है और उसे घर से भगाना चाहती है. पुलिस ने बुजुर्ग महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मेरठ के थाना सिविल लाइंस में गुरुवार को रिटायर्ड अध्यापिका आशा लाल न्याय की गुहार लगाने पहुंची. उन्होंने तहरीर में जानकारी दी कि वह और उनके पति विनय लाल सिविल लाईन थाना क्षेत्र के साकेत इलाके में अपने घर में रहते हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से उनके बेटे और बहू से उनका विवाद चल रहा है. इसके चलते बेटा और पोती घर के नीचे के हिस्से में रहते हैं. आरोप है कि उनकी पुत्रवधू आए दिन ससुर से बदतमीजी करती है.
बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया कि गुरुवार को बहू रचना लाल इच्छा के विरुद्ध घर में निर्माण करा रही थी. इस पर फरियादी ने उससे निर्माण कराने को मना किया तो बहू ने मारपीट और हाथापाई की. साथ ही आरोप लगाया कि गला दबाकर जाने से मारने की कोशिश भी की. बड़ी मुश्किल से पोती ने उन्हें बचाया. इसके बाद उन्होंने बेटी शैली मित्तल को बुलाया और पुलिस को जानकारी दी. महिला ने कहा कि मकान उनके पति के नाम पर है. उनके जीते जी इस पर किसी का भी हक नहीं है. साथ ही उन्होंने आशंका जताई कि उनकी बहू उनके साथ कोई आपराधिक घटना अंजाम दे सकती है. पुलिस से उन्होंने सुरक्षा की मांग की है.
इस बारे में एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि बुजुर्ग महिला शिकायत लेकर आई थी, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि परिवार में आपस में रिश्ते ठीक नहीं हैं. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.