ETV Bharat / state

ड्यूटी से लौट रहे पीआरडी जवान को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत, परिजनों ने लगाया जाम - मेरठ हादसा पीआरडी जवान मौत

मेरठ में वाहन की टक्कर से पीआरडी जवान की मौत (Meerut accident PRD jawan death) हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद से परिवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल है.

मेरठ
मेरठ
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 4:13 PM IST

मेरठ : मवाना थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने ड्यूटी से घर लौट रहे पीआरडी जवान को टक्कर मार दी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसा शुक्रवार को हुआ. पीआरडी जवान विजिलेंस ऑफिस में तैनात था. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए. जेब में मिले आइकार्ड से जवान की शिनाख्त हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं परिवार के लोगों ने जाम भी लगाया.

ड्यूटी से लौटते वक्त हादसा : थाना मवाना क्षेत्र के भैंसा गांव गांव का अजब सिंह पीआरडी जवान था. उसकी तैनाती पीआरडी विजिलेंस ऑफिस में थी. शुक्रवार को वह ड्यूटी के बाद घर लौट रहा था. अजब सिंह जब नेशलन हाईवे 119 स्थित नंगली ईशा गांव के समीप पहुंचा तो मवाना की ओर से आ रही तेज रफ्तार एक कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में अजब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

दो युवक हिरासत में : राहगीरों ने थाना पुलिस को हादसे की सूचना दी. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी. जेब में मिले आई कार्ड से जवान की पहचान हुई. परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जाम लगा दिया. लोगों ने आरोप लगाया कि कार की ओवरस्पीड में थी. इसकी वजह से हादसा हुआ. मौके पर पुलिस के अफसर पहुंच गए. मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया. एसपी देहात कमलेश बहादुर ने कहा कि सेंट्रो कार में दो युवक व एक युवती सवार थे. युवती की परीक्षा थी, इस वजह से चालक कार को तेज चला रहा था. मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

मेरठ : मवाना थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने ड्यूटी से घर लौट रहे पीआरडी जवान को टक्कर मार दी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसा शुक्रवार को हुआ. पीआरडी जवान विजिलेंस ऑफिस में तैनात था. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए. जेब में मिले आइकार्ड से जवान की शिनाख्त हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं परिवार के लोगों ने जाम भी लगाया.

ड्यूटी से लौटते वक्त हादसा : थाना मवाना क्षेत्र के भैंसा गांव गांव का अजब सिंह पीआरडी जवान था. उसकी तैनाती पीआरडी विजिलेंस ऑफिस में थी. शुक्रवार को वह ड्यूटी के बाद घर लौट रहा था. अजब सिंह जब नेशलन हाईवे 119 स्थित नंगली ईशा गांव के समीप पहुंचा तो मवाना की ओर से आ रही तेज रफ्तार एक कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में अजब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

दो युवक हिरासत में : राहगीरों ने थाना पुलिस को हादसे की सूचना दी. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी. जेब में मिले आई कार्ड से जवान की पहचान हुई. परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जाम लगा दिया. लोगों ने आरोप लगाया कि कार की ओवरस्पीड में थी. इसकी वजह से हादसा हुआ. मौके पर पुलिस के अफसर पहुंच गए. मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया. एसपी देहात कमलेश बहादुर ने कहा कि सेंट्रो कार में दो युवक व एक युवती सवार थे. युवती की परीक्षा थी, इस वजह से चालक कार को तेज चला रहा था. मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की गाड़ी ने बाइक में मारी टक्कर, महिला की हालत गंभीर

दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग, दोनों चालक जिंदा जले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.