ETV Bharat / state

घर के बाहर घायल मिला 6 वर्षीय बच्चा, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया गोली मारने का आरोप - Neighbor shot child

यूपी के मेरठ जिले में एक बच्चे के सिर में गंभीर रूप से चोटें आई हैं. परिजनों का आरोप है कि उनके पड़ोसी ने ही मासूम को गोली मारी है. वहीं. पुलिस आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 4:06 PM IST

मेरठः कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के सैनिक विहार में एक 6 वर्षीय बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चे के पिता सोनी आर्मी में सफाई कर्मचारी हैं. परिजनों का आरोप है कि खुद को दारोगा बताने वाले उनके पड़ोसी ने उनके बच्चे को गोली मारी है और गोली मारने वाले शख्स की पत्नी बच्चे को घायल स्थिति में घर के सामने फेंककर फरार हो गई. बच्चे के परिजनों ने आरोपी के घर पर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत किया है.

घायल मासूम शिवम के पिता सोनी का आरोप है कि उसके पड़ोस में जयकरण रहते हैं, जो कि खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा बताते हैं. सोनी ने बताया कि बच्चों की कहासुनी को लेकर कुछ समय पहले सोनी की अपने पड़ोसी जयकरण से कहासुनी हो गई थी, तभी से जयकरण रंजिश रखता है. उन्होंने बताया कि उन्हें घर के बाहर बच्चे की आवाज सुनाई दी तो परिजन बाहर आए. जब अपने बच्चे को लहूलुहान अवस्था में देखा तो उनके होश उड़ गए.

सीओ अभिषेक पटेल ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि बच्चे को गोली मारी गई है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. कांवड़ यात्रा के चलते कुछ व्यस्तता हैं, जिस वजह से मौके पर अभी नहीं पहुंच पाए हैं. हालांकी थाना पुलिस आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है. वहीं, इस मामले में कंकरखेड़ा के थाना प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि परिजनों को समझाया गया है. इस पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा.

पढ़ेंः दबंग ने बुजुर्ग को मारी गोली, पंजा उड़ा, वीडियो वायरल

मेरठः कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के सैनिक विहार में एक 6 वर्षीय बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चे के पिता सोनी आर्मी में सफाई कर्मचारी हैं. परिजनों का आरोप है कि खुद को दारोगा बताने वाले उनके पड़ोसी ने उनके बच्चे को गोली मारी है और गोली मारने वाले शख्स की पत्नी बच्चे को घायल स्थिति में घर के सामने फेंककर फरार हो गई. बच्चे के परिजनों ने आरोपी के घर पर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत किया है.

घायल मासूम शिवम के पिता सोनी का आरोप है कि उसके पड़ोस में जयकरण रहते हैं, जो कि खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा बताते हैं. सोनी ने बताया कि बच्चों की कहासुनी को लेकर कुछ समय पहले सोनी की अपने पड़ोसी जयकरण से कहासुनी हो गई थी, तभी से जयकरण रंजिश रखता है. उन्होंने बताया कि उन्हें घर के बाहर बच्चे की आवाज सुनाई दी तो परिजन बाहर आए. जब अपने बच्चे को लहूलुहान अवस्था में देखा तो उनके होश उड़ गए.

सीओ अभिषेक पटेल ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि बच्चे को गोली मारी गई है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. कांवड़ यात्रा के चलते कुछ व्यस्तता हैं, जिस वजह से मौके पर अभी नहीं पहुंच पाए हैं. हालांकी थाना पुलिस आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है. वहीं, इस मामले में कंकरखेड़ा के थाना प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि परिजनों को समझाया गया है. इस पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा.

पढ़ेंः दबंग ने बुजुर्ग को मारी गोली, पंजा उड़ा, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.