मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार को शहर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में अचानक आग लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मेरठ फायर ब्रिगेड की टीम को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है.
पूरा मामला मेरठ शहर के इविज चौराहे का है. यहां पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा है. बैंक के बराबर ही एक दुकान में पंजाब नेशनल बैंक की तीन एटीएम की मशीनें लगी हुई हैं. बुधवार की सुबह अचानक एटीएम से स्थानीय लोगों को धुंआ उठता दिखाई दिया. देखते ही देखते एटीएम के अंदर से आग की लपटें उठने लगी. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी मेरठ फायर ब्रिगेड की टीम को दी. साथ ही बैंक के ब्रांच मैनेजर सत्यवीर सिंह को भी जानकारी दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
पीएनबी बैंक के ब्रांच मैनेजर सत्यवीर सिंह ने बताया कि उन्हें जैसे ही एटीएम में आग लगने की जानकारी मिली. वह मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि एटीएम कक्ष के बगल में ही बैंक की ब्रांच भी मिली हुई है. हालांकि आग वहां नहीं पहुंच पाई. नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने बताया कि इसके अलावा यह इलाका भीड़ भाड़ वाला भी है. यहां फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की. जिसकी वजह से आग पर काबू पा लिया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में दो एटीएम भी जल गए हैं. लेकिन कैश का नुकसान नहीं हुआ है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Watch Video: चंदौली में प्राथमिक स्कूल में लगी आग, छत फाड़कर निकलीं लपटें
यह भी पढ़ें- कार शोरूम में भीषण आग लगने से 15 गाड़ियां जलीं, जान बचाकर भागे लोग