ETV Bharat / state

पति कर रहा था बाहरवाली से बात, पत्नी ने जताया विरोध तो पिला दिया जहर - पति ने पत्नी को मारने की कोशिश

मेरठ में पति ने धोखे से पत्नी को जहर दे दिया. यह वारदात आरोपी ने पत्नी के टोकने से नाराज होकर किया है. फिलहाल आरोपी पति फरार, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

Etv Bharat
पति ने पत्नी की हत्या
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 8:49 PM IST

मेरठ: पति द्वारा गर्लफ्रेंड से बात करने पर पत्नी का टोकना भारी पड़ गया. पति ने पत्नी को धोखे से जहर दे दिया और घर से फरार हो गया. गनीमत यह रही कि पीड़िता के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने महिला को गंभीर हालत में मायके वालों को सूचित किया. महिला को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. यह मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक किदवई नगर गली नंबर दो निवासी दानिश अपनी पत्नी ईरम के साथ रहता है. पत्नी ईरम का आरोप है कि पति का किसी और से चक्कर चल रहा है. जिसकी वजह से अक्सर घर में कलह रहती है. महिला के भाई सलीम ने बताया कि काफी दिन पहले उनकी बहन मायके में आकर यह बात बता चुकी थी, लेकिन मां नजरअंदाज करती रही. इसके बाद एक बार पति-पत्नी में पहले भी दूसरी औरत से फोन पर बात करने को लेकर विवाद हुआ था. तब पुलिस भी घर पहुंची थी. इसके बाद पुलिस ने दानिश का शांति भंग में चालान कर दिया था.

इसे भी पढ़े-पत्नी ने मोबाइल दिखाने से किया इनकार तो पति ने गोली मार कर की हत्या, 10 साल पहले की थी लव मैरिज

सलीम ने बताया कि इसके बाद वह अपनी बहन को घर लेकर चले गए थे. कुछ माह पहले दोनों पक्ष के लोगों ने पंचायत भी बुलाई थी. उस वक्त दानिश ने पंचायत में सभी के सामने अपनी गलती मानी और बहन को अपने साथ घर लेकर चला गया. सलीम ने बताया कि दानिश दूसरे कमरे में अपनी गर्लफ्रैंड से मोबाइल पर बात करता रहता था. एक दिन बहन ईरम ने दानिश को फोन पर बात करते हुए सुन लिया. उसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इसी बात पर दानिश आग बबूला हो गया. उसने पहले ईरम से मारपीट की, इसके बाद पानी में जहर घोलकर पिला दिया. पड़ोसियों से सूचना पाकर मायके वाले बेटी के ससुराल पहुंचे. बेटी को बेहोशी की हालत में आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इतना ही नहीं डॉक्टरों ने भी पुलिस का मामला बताकर उसे भर्ती करने से मना कर दिया. इसके बाद थाने पहुंचे. मौके पर पहुंच पुलिस की मौजूदगी में उसे भर्ती कराया गया. पुलिस ने उसके बयान को भी दर्ज कर लिया है.

थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि पीड़िता ने अपने पति पर दूसरी औरत से बात करने का आरोप लगाया है. दूसरी महिला संग अफेयर में पति ने पत्नी को मारने की कोशिश की है. थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल पीड़ित पत्नी के मायके वालों ने पति, ससुर, जेठ के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि इस मामले में जांच कर रहे हैं, जो भी न्याय संगत होगा उसके आधार पर कार्रवाई कराई जाएगी.

यह भी पढ़े-प्रयागराज में झोलाछाप डॉक्टर को कचहरी में वकीलों ने पीटा, दारोगा के बेटे की हत्या का आरोप

मेरठ: पति द्वारा गर्लफ्रेंड से बात करने पर पत्नी का टोकना भारी पड़ गया. पति ने पत्नी को धोखे से जहर दे दिया और घर से फरार हो गया. गनीमत यह रही कि पीड़िता के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने महिला को गंभीर हालत में मायके वालों को सूचित किया. महिला को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. यह मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक किदवई नगर गली नंबर दो निवासी दानिश अपनी पत्नी ईरम के साथ रहता है. पत्नी ईरम का आरोप है कि पति का किसी और से चक्कर चल रहा है. जिसकी वजह से अक्सर घर में कलह रहती है. महिला के भाई सलीम ने बताया कि काफी दिन पहले उनकी बहन मायके में आकर यह बात बता चुकी थी, लेकिन मां नजरअंदाज करती रही. इसके बाद एक बार पति-पत्नी में पहले भी दूसरी औरत से फोन पर बात करने को लेकर विवाद हुआ था. तब पुलिस भी घर पहुंची थी. इसके बाद पुलिस ने दानिश का शांति भंग में चालान कर दिया था.

इसे भी पढ़े-पत्नी ने मोबाइल दिखाने से किया इनकार तो पति ने गोली मार कर की हत्या, 10 साल पहले की थी लव मैरिज

सलीम ने बताया कि इसके बाद वह अपनी बहन को घर लेकर चले गए थे. कुछ माह पहले दोनों पक्ष के लोगों ने पंचायत भी बुलाई थी. उस वक्त दानिश ने पंचायत में सभी के सामने अपनी गलती मानी और बहन को अपने साथ घर लेकर चला गया. सलीम ने बताया कि दानिश दूसरे कमरे में अपनी गर्लफ्रैंड से मोबाइल पर बात करता रहता था. एक दिन बहन ईरम ने दानिश को फोन पर बात करते हुए सुन लिया. उसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इसी बात पर दानिश आग बबूला हो गया. उसने पहले ईरम से मारपीट की, इसके बाद पानी में जहर घोलकर पिला दिया. पड़ोसियों से सूचना पाकर मायके वाले बेटी के ससुराल पहुंचे. बेटी को बेहोशी की हालत में आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इतना ही नहीं डॉक्टरों ने भी पुलिस का मामला बताकर उसे भर्ती करने से मना कर दिया. इसके बाद थाने पहुंचे. मौके पर पहुंच पुलिस की मौजूदगी में उसे भर्ती कराया गया. पुलिस ने उसके बयान को भी दर्ज कर लिया है.

थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि पीड़िता ने अपने पति पर दूसरी औरत से बात करने का आरोप लगाया है. दूसरी महिला संग अफेयर में पति ने पत्नी को मारने की कोशिश की है. थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल पीड़ित पत्नी के मायके वालों ने पति, ससुर, जेठ के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि इस मामले में जांच कर रहे हैं, जो भी न्याय संगत होगा उसके आधार पर कार्रवाई कराई जाएगी.

यह भी पढ़े-प्रयागराज में झोलाछाप डॉक्टर को कचहरी में वकीलों ने पीटा, दारोगा के बेटे की हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.