मेरठ : थाना कोतवाली क्षेत्र के सोहराब गेट चौकी में शुक्रवार की देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान हार्ट अटैक से एक युवक की मौत हो गई. वहीं मारपीट में एक अन्य युवक भी घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल से मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया. मारपीट की यह घटना चौकी इंचार्ज के सामने हुई. मारपीट करने वाले पूर्व मंत्री के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. वहीं घटना के बाद परिजनों ने शव को पुलिस चौकी के सामने रखकर हंगामा किया. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
26 दिसंबर को हुई थी घटना : सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि लिसाड़ी गेट के ऊंचा सद्दीक नगर निवासी अजीम का 26 दिसंबर की रात को आदिल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. अजीम के पिता साजिद ने आदिल और नबील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. शुक्रवार की रात को सोहराब गेट पुलिस चौकी के इंचार्ज फरीद अहमद ने अजीम पक्ष को चौकी पर समझौते के लिए बुलवाया था. साजिद अपने भाई आबिद और आसिफ को लेकर पुलिस चौकी पहुंचा था. इसी दौरान चौकी इंचार्ज को एक अन्य विवाद की सूचना मिली. पुलिस कर्मी वहां चले गए. आरोप है कि उनके जाते ही विपक्षी चौकी पहुंच गए. साजिद ने उनके भाइयों से हाथापाई कर दी. इस पर आबिद बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. आबिद को अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
युवक की हुई थी बाइपास सर्जरी : आबिद के बेटे साकिब ने मुस्तफा, मुस्तकीम, अशरफ, तहसीन, आदिल और मोहसिन के खिलाफ तहरीर दी. इसके बाद मृतक के परिजन शव को कोतवाली थाने में लेकर पहुंचे. वहां पर पांच घंटे तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जमकर हंगामा किया. उनका आरोप था कि पुलिस ने आरोपियों पर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. जबकि लोगों ने मारपीट की वीडियो पुलिस को दिखाई थी. आरोप यह भी लगाया तक आरोपी पक्ष एक एक पूर्व मंत्री के रिश्तेदार हैं. इसके चलते पुलिस समझौते का दबाव बना रही है. मामला गंभीर होता देख पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उन्हें सोहराब गेट पुलिस चौकी लेकर पहुंची. परिजनों ने चौकी में घुसकर आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास किया. सीओ कोतवाली ने बताया कि युवक की बाइपास सर्जरी हुई थी. वह बेहोश होकर गिर पड़ा था. बाद में उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : कवर में थी महिला की 'डेडबॉडी', उठकर मांगने लगी पानी: अस्पताल से लाश ला रहा था पति, चमत्कार!