ETV Bharat / state

डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को किया खंडित, लोगों ने विरोध में किया प्रदर्शन - मेरठ में भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी

मेरठ के औरंगनगर राधना गांव में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर (Bhimrao Ambedkar statue vandalized in Meerut) की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया. मामले की जानकारी होने पर सोमवार की सुबह लोगों की भीड़ जुट गई.

मेरठ में भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को किया खंडित.
मेरठ में भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को किया खंडित.
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 4:18 PM IST

मेरठ में भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को किया खंडित.

मेरठ : जिले के सरधना थाना क्षेत्र के औरंगनगर राधना गांव में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया. मामले में सरधना के विधायक अतुल प्रधान ने ट्वीट कर रोष जताया है. सोमवार को लोगों ने देखा तो मूर्ति का ऊपरी हिस्सा टूटा हुआ था. घटना के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन भी किया. ग्रामीणों का आरोप है कि इससे पहले पहले भी मूर्ति को खंडित किया गया था.

स्थानीय विधायक ने किया ट्वीट : सोमवार की सुबह जैसे ही मामले की जानकारी स्थानीय विधायक अतुल प्रधान को हुई, उन्होंने सोशल मीडिया पर संबंधित वीडियो को साझा करके अपनी नाराजगी व्यक्त की. लिखा कि बाबा साहेब की मूर्ति को तीसरी बार तोड़ा गया है. यह बेहद शर्मनाक घटना है. पूर्व में घटित घटनाओं का अगर प्रशासन ने संज्ञान लिया होता तो इस तरह की घटना दोबारा नहीं होती. गांव के लोगों ने बताया कि गांव में आंबेडकर की मूर्ति लगी है. सोमवार की सुबह लोगों ने देखा तो मूर्ति का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह खंडित किया गया था.

एसडीएम बोलीं-होगी कार्रवाई : जानकारी मिलने के बाद आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन गुर्जर भी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए. उन्होंने कहा कि मूर्ति को खंडित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी. इस तरह की घटना बर्दाश्त योग्य नहीं है. पुलिस-प्रशासन जांच कराकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करे. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में बार-बार इस तरह की घटना हो रही है. कुछ लोग अमन चैन बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं. आसपास जो सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, उसे भी तोड़ा गया है. एसडीएम सरधना जागृति अवस्थी ने बताया कि यह बेहद ही निंदनीय कृत्य है. उन्होंने कहा कि स्थानीय थाना पुलिस को अतिशीघ्र ऐसे लोगों का पता लगाने का आदेश दिए गए हैं. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : डॉक्टर्स डे पर LLRM मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों ने किया प्रदर्शन, कहा- जबरन थोपा जा रहा NEXT

मेरठ में भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को किया खंडित.

मेरठ : जिले के सरधना थाना क्षेत्र के औरंगनगर राधना गांव में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया. मामले में सरधना के विधायक अतुल प्रधान ने ट्वीट कर रोष जताया है. सोमवार को लोगों ने देखा तो मूर्ति का ऊपरी हिस्सा टूटा हुआ था. घटना के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन भी किया. ग्रामीणों का आरोप है कि इससे पहले पहले भी मूर्ति को खंडित किया गया था.

स्थानीय विधायक ने किया ट्वीट : सोमवार की सुबह जैसे ही मामले की जानकारी स्थानीय विधायक अतुल प्रधान को हुई, उन्होंने सोशल मीडिया पर संबंधित वीडियो को साझा करके अपनी नाराजगी व्यक्त की. लिखा कि बाबा साहेब की मूर्ति को तीसरी बार तोड़ा गया है. यह बेहद शर्मनाक घटना है. पूर्व में घटित घटनाओं का अगर प्रशासन ने संज्ञान लिया होता तो इस तरह की घटना दोबारा नहीं होती. गांव के लोगों ने बताया कि गांव में आंबेडकर की मूर्ति लगी है. सोमवार की सुबह लोगों ने देखा तो मूर्ति का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह खंडित किया गया था.

एसडीएम बोलीं-होगी कार्रवाई : जानकारी मिलने के बाद आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन गुर्जर भी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए. उन्होंने कहा कि मूर्ति को खंडित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी. इस तरह की घटना बर्दाश्त योग्य नहीं है. पुलिस-प्रशासन जांच कराकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करे. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में बार-बार इस तरह की घटना हो रही है. कुछ लोग अमन चैन बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं. आसपास जो सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, उसे भी तोड़ा गया है. एसडीएम सरधना जागृति अवस्थी ने बताया कि यह बेहद ही निंदनीय कृत्य है. उन्होंने कहा कि स्थानीय थाना पुलिस को अतिशीघ्र ऐसे लोगों का पता लगाने का आदेश दिए गए हैं. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : डॉक्टर्स डे पर LLRM मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों ने किया प्रदर्शन, कहा- जबरन थोपा जा रहा NEXT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.