ETV Bharat / state

गंदे नाले से सिर और हाथ कटा शव मिला, पुलिस पड़ताल में जुटी - नाले से सिर कटा शव बरामद

मेरठ में एक नाले से सिर और हाथ कटी लाश बरामद हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 9:54 PM IST

मेरठ: जनपद के दौराला थाना क्षेत्र स्थित गंदे नाले से सिर और हाथ कटा शव बरामद हुआ है. जिसकी सूचना नाले के पास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को नाले से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस क्षेत्रधिकारी अभिषेक पटेल ने बताया कि मोदीपुरम-पबरसा मार्ग पर नाले की पुलिया के नीचे एक डेडबॉडी पड़े होने की सूचना थी. जिसपर तत्काल थाना प्रभारी संजय शर्मा को मय पुलिस फोर्स मौके पर भेजा गया. थाना प्रभारी ने बताया कि जो शव मिला है, उसका सिर और एक हाथ गायब है. पुलिस आसपास के खेतों में सिर और कटे हाथ की तलाश कर रही है. वहीं, आसपास के थानों से भी गुमशुदा हुए लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.


पुलिस का मानना है कि जिस जगह पर शव मिला है. वहां से करीब डेढ़ किलोमीटर पर ही दिल्ली दून हाईवे है. ऐसे में अंदेशा है कि हत्या कहीं और की गई हो और शव को यहां लाकर फेंक दिया गया हो. वहीं, सिर और हाथ हाथ गायब होने पर पुलिस मान रही है कि हत्यारे काफी शातिर किस्म के हैं. सीओ अभिषेक पटेल ने बताया कि आसपास के थाना क्षेत्रों से लापता लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. इसी के साथ आसपास में लगे सीसीटीवी भी पुलिस खंगालने में लगी हुई है.

मेरठ: जनपद के दौराला थाना क्षेत्र स्थित गंदे नाले से सिर और हाथ कटा शव बरामद हुआ है. जिसकी सूचना नाले के पास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को नाले से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस क्षेत्रधिकारी अभिषेक पटेल ने बताया कि मोदीपुरम-पबरसा मार्ग पर नाले की पुलिया के नीचे एक डेडबॉडी पड़े होने की सूचना थी. जिसपर तत्काल थाना प्रभारी संजय शर्मा को मय पुलिस फोर्स मौके पर भेजा गया. थाना प्रभारी ने बताया कि जो शव मिला है, उसका सिर और एक हाथ गायब है. पुलिस आसपास के खेतों में सिर और कटे हाथ की तलाश कर रही है. वहीं, आसपास के थानों से भी गुमशुदा हुए लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.


पुलिस का मानना है कि जिस जगह पर शव मिला है. वहां से करीब डेढ़ किलोमीटर पर ही दिल्ली दून हाईवे है. ऐसे में अंदेशा है कि हत्या कहीं और की गई हो और शव को यहां लाकर फेंक दिया गया हो. वहीं, सिर और हाथ हाथ गायब होने पर पुलिस मान रही है कि हत्यारे काफी शातिर किस्म के हैं. सीओ अभिषेक पटेल ने बताया कि आसपास के थाना क्षेत्रों से लापता लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. इसी के साथ आसपास में लगे सीसीटीवी भी पुलिस खंगालने में लगी हुई है.

यह भी पढ़ें: सोनभद्र: विवाहिता का नाले में मिला शव, दहेज हत्या का आरोप

यह भी पढ़ें: ऑटो चालक निकला युवती का कातिल, उधारी के पैसे वापस न कर सका तो उतार दिया मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.