ETV Bharat / state

चोरी की बाइक के साथ फर्राटा भर रहा सिपाही पकड़ा गया

मेरठ में एक सिपाही चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया. पुलिस ने उसे चेकिंग के दौरान पकड़ा. उसको जेल भेज दिया गया है.

मेरठ
मेरठ
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 7:25 AM IST

मेरठ: जिले में एक पुलिसकर्मी को बाइक पर फर्राटा भरना महंगा पड़ गया. दरअसल, पुलिसकर्मी जिस चोरी की बाइक पर सवार था, जब चेकिंग के दौरान पड़ताल की गई तो पता चला कि सिपाही चोरी की बाइक चला रहा था. सिपाही को चोरी के दोपहिया वाहन के साथ पकड़ लिया गया. मामला मेरठ के बृह्मपुरी थाना क्षेत्र का है.

ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र की पुलिस ने अपने विभाग के एक पुलिस कॉन्स्टेबल को चोरी की बाइक सड़क पर दौड़ाते हुए पकड़ लिया. इतना ही नहीं उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया. हालांकि, पुलिसकर्मी को अब चोरी की बाइक के साथ पकड़े जाने के बाद जेल भेजने की पुष्टि भी अफसरों ने कर दी है. पकड़ा गया सिपाही पीआरवी 112 में लिसाड़ी गेट थाने में तैनात था. सिपाही के मुताबिक, उसने वह बाइक किसी से खरीदी है. पुलिस इस विषय में भी जांच की बात कर रही है.

मामला बीते दिन सोमवार देर शाम का है. ब्रहमपुरी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक भूमिया पुल के पास खुद ही चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने भूमिया पुल की तरफ से आ रहे बाइक सवार को रोका. इस पर पहले तो उसने पुलिस का रौब गालिब करके पुलिसकर्मियों को हड़काने का प्रयास किया. उसके बाद फिर स्वयं इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक ने उसे बाइक के कागज दिखाने के लिए कहा. काफी देर तक वह तरह-तरह की बातें करता रहा. वह बाइक का कोई भी कागजात नहीं दिखा सका. जब पुलिस ने बाइक के नंबर को पोर्टल पर चेक किया तो पता चला कि यह बाइक चोरी की है. इंस्पेक्टर के आदेश पर सिपाही को तत्काल हिरासत में ले लिया गया और उसे थाने ले जाया गया.

ब्रहमपुरी थाने में पुलिस ने उस सिपाही के खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया. इंस्पेक्टर ब्रहमपुरी विष्णु कौशिक का कहना है कि सारे मामले की जांच की जा रही है. सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि सिपाही लिसाड़ी गेट थाने में तैनात है. पीआरवी 112 के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक की मानें तो चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया सिपाही पीआरवी 112 में लिसाड़ी गेट थाने में तैनात है. वर्तमान में उसकी नाइट शिफ्ट चल रही थी.

यह भी पढ़ें: चंदौली में निर्माणधीन मकान में नर कंकाल मिला, पुलिस बीएचयू में कराएगी पोस्टमार्टम

मेरठ: जिले में एक पुलिसकर्मी को बाइक पर फर्राटा भरना महंगा पड़ गया. दरअसल, पुलिसकर्मी जिस चोरी की बाइक पर सवार था, जब चेकिंग के दौरान पड़ताल की गई तो पता चला कि सिपाही चोरी की बाइक चला रहा था. सिपाही को चोरी के दोपहिया वाहन के साथ पकड़ लिया गया. मामला मेरठ के बृह्मपुरी थाना क्षेत्र का है.

ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र की पुलिस ने अपने विभाग के एक पुलिस कॉन्स्टेबल को चोरी की बाइक सड़क पर दौड़ाते हुए पकड़ लिया. इतना ही नहीं उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया. हालांकि, पुलिसकर्मी को अब चोरी की बाइक के साथ पकड़े जाने के बाद जेल भेजने की पुष्टि भी अफसरों ने कर दी है. पकड़ा गया सिपाही पीआरवी 112 में लिसाड़ी गेट थाने में तैनात था. सिपाही के मुताबिक, उसने वह बाइक किसी से खरीदी है. पुलिस इस विषय में भी जांच की बात कर रही है.

मामला बीते दिन सोमवार देर शाम का है. ब्रहमपुरी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक भूमिया पुल के पास खुद ही चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने भूमिया पुल की तरफ से आ रहे बाइक सवार को रोका. इस पर पहले तो उसने पुलिस का रौब गालिब करके पुलिसकर्मियों को हड़काने का प्रयास किया. उसके बाद फिर स्वयं इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक ने उसे बाइक के कागज दिखाने के लिए कहा. काफी देर तक वह तरह-तरह की बातें करता रहा. वह बाइक का कोई भी कागजात नहीं दिखा सका. जब पुलिस ने बाइक के नंबर को पोर्टल पर चेक किया तो पता चला कि यह बाइक चोरी की है. इंस्पेक्टर के आदेश पर सिपाही को तत्काल हिरासत में ले लिया गया और उसे थाने ले जाया गया.

ब्रहमपुरी थाने में पुलिस ने उस सिपाही के खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया. इंस्पेक्टर ब्रहमपुरी विष्णु कौशिक का कहना है कि सारे मामले की जांच की जा रही है. सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि सिपाही लिसाड़ी गेट थाने में तैनात है. पीआरवी 112 के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक की मानें तो चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया सिपाही पीआरवी 112 में लिसाड़ी गेट थाने में तैनात है. वर्तमान में उसकी नाइट शिफ्ट चल रही थी.

यह भी पढ़ें: चंदौली में निर्माणधीन मकान में नर कंकाल मिला, पुलिस बीएचयू में कराएगी पोस्टमार्टम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.