मेरठ: जिले के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में करोड़ो रुपये की जमीन की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जहां घर में रहे केयर टेकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर मालिक की जमीन का सौदा कर दिया और कंस्ट्रक्शन का काम भी शुरू करा दिया है. जब इस बात का पता अमेरिका में रह रहे मालिक को पता चला तो उसके होश उड़ गये. मालिक ने तुरंत थाना पल्लवपुरम थाने में इसकी सूचना दी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और धोखाधड़ी करने वाले युवकों की तलाश में जुट गई.
मेरठ के पल्लवपुरम के मैग्नम टावर के आस पास मुकेश कुमार की 1390 हेक्टर जमीन है. कई सालों से मुकेश और उनका परिवार अमेरिका में रहता है. जिस जमीन की धोखाधड़ी हुई है, उसकी देखभाल मुकेश कुमार ने राजेंद्र पाल को दी थी, जो कि बागपत का रहने वाला है. किसी भी तरह की पूछताछ के लिये मुकेश कुमार वीडियो कॉल पर अपनी जमीन देख लेते थे.
मुकेश कुमार की जमीन पर धोखाधड़ी: मुकेश कुमार की बहन रेणु मुंबई में रहती है. रेणु ने थाना पल्लवपुरम में अशोक चौहान,राजेन्द्र पाल सिंह,ओर राधे प्रसाद के खिलाफ धोखाधड़ी ओर अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. रेणु का आरोप है कि जमीन की देखभाल करने के लिए रखे गये केयरटेकर राजेंद्र पाल ने अपने साले राधे प्रसाद और उसके दोस्त अशोक चौहान के साथ मिलकर जमीन के नकली कागज तैयार किए और उसे फर्जी तरीके से अपने नाम कर लिया. इन लोगों ने फर्जी तरीके से पहले जमीन को अपने नाम कराया. जमीन पर कंस्ट्रक्शन का काम चालू कर दिया. जब इस बात का पता चला तो सूचना अपने भाई को दी. तब पता चला कि जमीन मुकेश कुमार ने मुकेश चौहान नाम के व्यक्ति को कभी कोई जमीन बेची ही नहीं. मुकेश कुमार ने जब मुकेश चौहान से संपर्क कर इस मामसे में बातचीत की तो जान से मारने की धमकी दी.
इसे भी पढ़े-रामपुर: जमीन की धोखाधड़ी मामले में लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष समेत 6 लोगों पर केस दर्ज
एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए है. वहीं, एसएसपी रोहित सजवाण का कहना है कि मुकेश कुमार की बहन रेणु ने जमीन के फर्जीवाड़े मामले में थाना पल्लवपुरम में मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसकी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़े-जमीन के नाम पर धोखाधड़ी कर गैंगस्टर ने हासिल की करोड़ों की अवैध संपत्ति, प्रशासन ने की कुर्क