ETV Bharat / state

दिनदहाड़े बीच सड़क पर महिला की गोली मार कर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम - Woman shot in Mavimira village

यूपी के मेरठ में दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार बमदाशों ने वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 4:51 PM IST

मेरठ: जिले के दौराला थाना क्षेत्र के मवीवीरा गांव में बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. महिला ससुराल से अपने मायके में आई थी. महिला के पूर्व पति पर उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.


दरअसल, दौराला थाना क्षेत्र के मवीमीरा गांव निवासी सोनी (28) की शादी लगभग दस साल पहले खतौली के हाजीपुर गांव निवासी सतेंद्र से हुई थी. सोनी की शादी अपनी बड़ी बहन क़े देवर से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही सतेंद्र और सोनी में मनमुटाव और झगड़ा होने लगा था. जिसकी वजह से सोनी अपने मायके में आकर रहने लगी थी. लगातार लड़ाई झगड़े के चलते दोनों अलग हो गए थे. सोनी के परिजनों का कहना है कि 28 नवंबर 2023 को ही सोनी की दूसरी शादी रविंद्र कुमार निवासी चांद समद मुजफ्फरनगर से कर दी गई थी.

सोनी इस समय अपने मायके मवीमीरा गांव आई थी. सोनी मंगलवार को घर से बाहर कहीं कुछ घर का सामान लेने घर से बाहर निकली थी. तभी बाइक सवारों ने महिला पर बीच सड़क पर उस पर फायरिंग कर दी. जिससे महिला वहीं बीच रास्ते में गिर पड़ी. स्थानीय लोग जबतक कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार फरार हो गया. इसके बाद मौके पर तुरंत परिजन भी पहुंच गए और लहुलूहान हालत में सोनी को मोदीपुरम क़े एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि सोनी के मायके वालों ने पहले पति पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों की मानें तो पहले पहली शादी के बाद से ही सोनी और उसके पति के बीच में अनबन रहती थी. कई बार आपस में मनमुटाव खत्म करने की कोशिश की गई. लेकिन बात नहीं बनी तो सोनी अपने घर में रह रही थी. पिछले माह ही उसकी फिर से शादी की गई थी. एसपी देहात ने कहा कि इस पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-महिला की गला घोटकर हत्या के बाद शव आलू के खेत में फेंका, नहीं हो सकी शिनाख्त



मेरठ: जिले के दौराला थाना क्षेत्र के मवीवीरा गांव में बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. महिला ससुराल से अपने मायके में आई थी. महिला के पूर्व पति पर उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.


दरअसल, दौराला थाना क्षेत्र के मवीमीरा गांव निवासी सोनी (28) की शादी लगभग दस साल पहले खतौली के हाजीपुर गांव निवासी सतेंद्र से हुई थी. सोनी की शादी अपनी बड़ी बहन क़े देवर से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही सतेंद्र और सोनी में मनमुटाव और झगड़ा होने लगा था. जिसकी वजह से सोनी अपने मायके में आकर रहने लगी थी. लगातार लड़ाई झगड़े के चलते दोनों अलग हो गए थे. सोनी के परिजनों का कहना है कि 28 नवंबर 2023 को ही सोनी की दूसरी शादी रविंद्र कुमार निवासी चांद समद मुजफ्फरनगर से कर दी गई थी.

सोनी इस समय अपने मायके मवीमीरा गांव आई थी. सोनी मंगलवार को घर से बाहर कहीं कुछ घर का सामान लेने घर से बाहर निकली थी. तभी बाइक सवारों ने महिला पर बीच सड़क पर उस पर फायरिंग कर दी. जिससे महिला वहीं बीच रास्ते में गिर पड़ी. स्थानीय लोग जबतक कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार फरार हो गया. इसके बाद मौके पर तुरंत परिजन भी पहुंच गए और लहुलूहान हालत में सोनी को मोदीपुरम क़े एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि सोनी के मायके वालों ने पहले पति पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों की मानें तो पहले पहली शादी के बाद से ही सोनी और उसके पति के बीच में अनबन रहती थी. कई बार आपस में मनमुटाव खत्म करने की कोशिश की गई. लेकिन बात नहीं बनी तो सोनी अपने घर में रह रही थी. पिछले माह ही उसकी फिर से शादी की गई थी. एसपी देहात ने कहा कि इस पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-महिला की गला घोटकर हत्या के बाद शव आलू के खेत में फेंका, नहीं हो सकी शिनाख्त



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.