मेरठ: वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए रेल रोकने के मामले में मेरठ से भाजपा सांसद को एमपी एमएलए कोर्ट ने तलब किया था. दो मामलों में कई तारीखों पर बीजेपी सांसद राजेन्द्र अग्रवाल हाजिर नहीं हो रहे थे .
क्या था पूरा मामला
दरअसल सन 2012 में सांसद और उनके कुछ समर्थकों ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर 22 मिनट तक रेलगाड़ी का रास्ता रोका था, जिसके बाद रेल अधिनियम की धारा 174 के तहत सांसद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. उसी मामले में आज सांसद को एमपी एमएलए कोर्ट में तलब किया गया. हालांकि कोर्ट ने सांसद को 25 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी.
इसे भी पढ़ें:-हैदराबाद हाउस : मोदी-ट्रंप का एलान, डिफेंस डील पर लगी मुहर, आतंकवाद खत्म करने पर हुई बात