मेरठ: इन दिनों कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना न सिर्फ मरीजों को मौत के आगोश में पहुंचा रहा है, बल्कि हर कोई कोरोना के खौफ में जीने को मजबूर है. इसी बीच खबर है कि बिल्ली, कुत्ते और शेर समेत मांसाहारी जानवरों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने कुत्ते, बिल्ली में कोरोना वायरस की मौजूदगी बताई है. उनका कहना है कि जितने भी मांसाहारी पशु हैं. सभी के भीतर कोरोना वायरस है. जिसके चलते हर साल ऐसे पशुओं को कोरोना का टीका लगाया जाता है. हालांकि यह कोरोना वायरस कोविड-19 से अलग है. जो पशुओं से मनुष्य में नहीं आया है.
कुत्ते, बिल्ली में है कोरोना वायरस
पशु विशेषज्ञों के अनुसार पशुओं में मिलने वाले कोरोना वायरस से मानव जाति को कोई खतरा नहीं है. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि हमारे यहां पशुओं के अंदर जितने भी कॉर्निक ओरस होते हैं. सबके अंदर कोरोना वायरस पहले से ही पाया जाता है. पशु चिकित्सा विभाग प्रतिवर्ष इनका प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के इनका वैक्सीनेशन करते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के अलग केजूल्स टाइप, आईसू टाइपस, स्ट्रेन हैं.
इसे भी पढ़ें- सावधान ! अब पानी में भी कोरोना वायरस
हवा में 9 मीटर तक फैलता है वायरस
कोरोना वायरस और कोविड-19 के रिसर्चस इस बात को साबित कर रहे हैं कि इसमें एयर बोर्न ट्रांमिशन्स हैं. रिसर्च के मुताबिक कोरोना वायरस 9 मीटर तक हवा से फैलता है. ऐसे में अगर कोरोना वायरस को डरोप्लेट का सहारा मिल जाए तो यह ज्यादा भी फैल सकता है. इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन और फेस मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है.
कुत्तों की नशबंदी का चलाया अभियान
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि नगर निगम के द्वारा एनिमल बिडिंग कंट्रोल प्रोग्राम का संचालन किया जा रहा है. इसके लिए उन्होंने कुछ औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. ऑपरेशन थेटर तैयार किया जा रहा है. ऑपरेशन थेटर में काम करने के लिए सामाजिक संस्था का भी चयन हो चुका है. जैसे ही ऑपरेशन थेटर तैयार हो जाएगा, निगम कर्मचारी क्षेत्र से कुत्तों (नर एवं मादा) को पकड़ कर उनकी नशबंदी करेंगे. 4 दिन रखने के बाद उन्हें वहीं छोड़ दिया जाएगा. यह प्रक्रिया 4 वर्ष तक चलेगी.