ETV Bharat / state

मेरठ मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड से फरार हुआ संक्रमित मरीज, पुलिस ने पकड़ा

author img

By

Published : May 24, 2021, 5:29 PM IST

मेरठ मेडिकल काॅलेज में बड़ी लापरवाही सामने आई हैं. रविवार को यहां एक कोरोना संक्रमित मरीज मेडिकल काॅलेज के कोविड वार्ड से फरार हो गया. संक्रमित मरीज के फरार होने के बाद से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. फिलहाल फरार हुए मरीज को पुलिस की मदद तलाश कर लिया गया है.

मेरठ मेडिकल कॉलेज में फिर सामने लापरवाही .
मेरठ मेडिकल कॉलेज में फिर सामने लापरवाही .

मेरठ: जिले के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में रविवार की रात उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक कोरोना संक्रमित मरीज बिना बताए फरार हो गया. एक बार फिर संक्रमित मरीज के फरार होने से मेडिकल कॉलेज की लापरवाही सामने आई है. मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मरीज को पकड़ने के लिए पुलिस से मदद मांगी थी, जिसके बाद मेरठ पुलिस ने मरीज को पकड़कर डॉक्टरों की टीम के हवाले कर दिया है. तब जाकर मेडिकल स्टाफ ने राहत की सांस ली है.

कोविड वार्ड से फरार हुआ था संक्रमित मरीज
आपको बता दें कि रविवार की देर रात मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड से 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज सुरेंद्र अचानक गायब हो गया. मरीज के लापता होने से कोविड वार्ड में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आनन-फानन में मरीज के परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. जहां परिजनों ने मेडिकल कॉलेज की सिक्योरिटी पर सवाल खड़े किए हैं. गायब मरीज को मेडिकल कॉलेज में तलाश किया गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.

इसे भी पढ़ें-मेरठ मेडिकल कॉलेज में कोविड ब्लॉक के प्रमुख अधीक्षक निलंबित, जानें वजह

पुलिस की मदद से पकड़ा गया मरीज
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को मेरठ पुलिस से मदद मांगनी पड़ी. पुलिस ने मरीज के फोटो और डिटेल्स लेकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और तलाश में जुट गई. पुलिस ने थाना रेलवे रोड इलाके के जमुनिया बाग से कोरोना मरीज को पकड़ लिया गया. मेरठ पुलिस की पीआरवी टीम ने कोरोना संक्रमित मरीज को डॉक्टरों की टीम के हवाले कर दिया. एंबुलेंस के जरिए कोरोना मरीज को मेरठ के मेडिकल कॉलेज में लाया गया. जहां अब वह कोरोना वार्ड में सुरक्षित है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार की माने तो कोरोना मरीज मानसिक रूप से बीमार लगता हैं, पहले भी कई बार प्यारेलाल अस्पताल से भाग चुका है. इसके बाद अब वो मेरठ के मेडिकल कॉलेज से फरार हो गया था. हालांकि अब उन्हें पकड़ लिया गया है.

मेरठ: जिले के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में रविवार की रात उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक कोरोना संक्रमित मरीज बिना बताए फरार हो गया. एक बार फिर संक्रमित मरीज के फरार होने से मेडिकल कॉलेज की लापरवाही सामने आई है. मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मरीज को पकड़ने के लिए पुलिस से मदद मांगी थी, जिसके बाद मेरठ पुलिस ने मरीज को पकड़कर डॉक्टरों की टीम के हवाले कर दिया है. तब जाकर मेडिकल स्टाफ ने राहत की सांस ली है.

कोविड वार्ड से फरार हुआ था संक्रमित मरीज
आपको बता दें कि रविवार की देर रात मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड से 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज सुरेंद्र अचानक गायब हो गया. मरीज के लापता होने से कोविड वार्ड में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आनन-फानन में मरीज के परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. जहां परिजनों ने मेडिकल कॉलेज की सिक्योरिटी पर सवाल खड़े किए हैं. गायब मरीज को मेडिकल कॉलेज में तलाश किया गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.

इसे भी पढ़ें-मेरठ मेडिकल कॉलेज में कोविड ब्लॉक के प्रमुख अधीक्षक निलंबित, जानें वजह

पुलिस की मदद से पकड़ा गया मरीज
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को मेरठ पुलिस से मदद मांगनी पड़ी. पुलिस ने मरीज के फोटो और डिटेल्स लेकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और तलाश में जुट गई. पुलिस ने थाना रेलवे रोड इलाके के जमुनिया बाग से कोरोना मरीज को पकड़ लिया गया. मेरठ पुलिस की पीआरवी टीम ने कोरोना संक्रमित मरीज को डॉक्टरों की टीम के हवाले कर दिया. एंबुलेंस के जरिए कोरोना मरीज को मेरठ के मेडिकल कॉलेज में लाया गया. जहां अब वह कोरोना वार्ड में सुरक्षित है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार की माने तो कोरोना मरीज मानसिक रूप से बीमार लगता हैं, पहले भी कई बार प्यारेलाल अस्पताल से भाग चुका है. इसके बाद अब वो मेरठ के मेडिकल कॉलेज से फरार हो गया था. हालांकि अब उन्हें पकड़ लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.