ETV Bharat / state

पॉल्ट्री कारोबारी परेशान: चिकन की डिमांड कम, खूब बिक रहे अंडे

कोरोना कर्फ्यू के दौरान पॉल्ट्री फॉर्म में पल रहे मुर्गे-मुर्गियों की जान बची है. कारण यह है कि ढाबे, होटल और रेस्टोरेंट बंद हैं, जहां इनकी खपत अधिक होती है. मगर इम्यूनिटी बढ़ाने वाले अंडे की बिक्री की डिमांड बनी है.

author img

By

Published : May 31, 2021, 8:33 PM IST

पॉल्ट्री कारोबारी परेशान
पॉल्ट्री कारोबारी परेशान

मेरठ : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लगा रखा है. इस कारण आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूरा बाजार बंद है. होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे भी बंद हैं, जिससे पॉल्ट्री उद्योग पूरी तरह प्रभावित हुआ है. आलम यह है कि फॉर्म में मुर्गे तैयार हैं और संचालक ग्राहक की राह देख रहे हैं. मुर्गे नहीं बिकने से पॉल्ट्री संचालकों के सामने आर्थिक संकट मंडराने लगा है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए डॉक्टरों ने अंडे खाने की सलाह के बाद अंडे जरूर बिक रहे हैं.

पॉल्ट्री कारोबारी परेशान

होटल-रेस्टोरेंट बंद हैं तो चिकन की खपत कैसे होगी

कोविड-19 की दूसरी लहर में सभी होटल- रेस्टोरेंट बंद चल रहे हैं. जितनी बेसब्री से चिकन खाने के शौकीन होटल-ढाबे खुलने का इंतजार कर रहे हैं, उतना ही इंतजार मुर्गी व्यवसायियों को कर्फ्यू खत्म होने का है. मेरठ में पिछले करीब एक महीने से मुर्गी व्यवसाय बंद है. पिछले 15 साल से पॉल्ट्री फॉर्म में काम कर रहे कर्मचारी ने बताया कि 2020 में लगे लॉकडाउन में भी मुर्गी व्यवसाय प्रभावित हुआ था. तब चिकन की कीमत 20-25 रुपये किलो हो गई थी. 2021 में चिकन के दाम इतने कम नहीं हुए हैं, लेकिन होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे नहीं खुलने से मुर्गों की खपत नहीं हो रही है. नतीजतन अभी कोई चिकन खरीदने को तैयार नहीं है. हालात यह है कि मुर्गियों दिए जा रहे दाने की लागत भी पूरी नहीं हो पा रही है. फॉर्म में जो कर्मचारी काम कर रहे है, उनकी सैलरी भी निकालना भी मुश्किल हो रहा है. पश्चमी उत्तर प्रदेश में मुर्गी व्यवसाय से जुड़े लाखों लोगों का रोजगार संकट में है.

मुर्गे बिक नहीं रहे, मगर महंगा दाना तो रोज खा रहे हैं

पॉल्ट्री फॉर्म संचालक विकास खरबंदा ने बताया कि पिछले साल के लॉकडाउन में पॉल्ट्री इंडस्ट्री मंदी कगार पर पहुंच गई थी. लॉकडाउन में मुर्गी के दाने के दाम आसमान छू रहे हैं. मुर्गियों का दाना 50 फीसदी तक मंहगा हो गया है. पिछले साल तक जो दाना 25 रुपये प्रति किलो मिल रहा था, वह इस बार 40 से 45 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. उन्होंने सरकार से पॉल्ट्री फार्मर को सब्सिडी देने की मांग की . उनका कहना है कि 10 से 20 रुपये किलो के हिसाब से हो रहे इस नुकसान से पॉल्ट्री व्यवसायियों की लागत भी पूरी नहीं हो पा रही है.

बड़ी कंपनियों के आने से घटा छोटे व्यावसियों का कारोबार

विकास खरबंदा ने बताया कि पॉल्ट्री व्यवसाय में सरकार ने पॉलिसी के तहत इंटीग्रेशन की छूट दे दी है. इस कारण बड़ी-बड़ी कंपनियां इस व्यवसाय में निवेश कर रही है. वह चूजा भी खुद तैयार करे हैं. मुर्गियों का दाना भी खुद बना रहे हैं. तैयार मुर्गे भी खुद बेच रहे हैं. ऐसे में उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं हो रहा है. बड़ी कंपनियों के कारण छोटे उत्पादकों का बहुत नुकसान हो रहा है.

होटल-रेस्टोरेंट बंद होने से 15 फीसदी बिक्री

कोरोना की वजह से सभी होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट बंद चल रहे हैं. पिछली बार सरकार ने पॉल्टी व्यवसाय पर रोक लगा दी थी. लेकिन इस बार पॉल्ट्री को असेंशन कॉमोडिटी एक्ट के तहत अनुमति दी गई है. इस कारण चिकन की छोटी दुकानें खुल रही हैं. इन दुकानों से केवल वही लोग चिकन खरीद रहे हैं, जो अपने घरों में इस्तेमाल कर सकते है. घरेलू खपत के कारण 10-15 फीसदी ही मुर्गा बिक पा रहा है. ऐसे में अगर होटल रेस्टोरेंट खुल जाए तो पॉल्ट्री कारोबारी घाटे से निकल सकते हैं.

पढ़ें: UP सरकार का फैसला : अब 61 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील, घर-घर बच्चों को पहुंचायी जाएगी दवा

3 लाख से ज्यादा को मिल रहा रोजगार

विकास खरबंदा ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में करीब तीन लाख लोग पॉल्ट्री कारोबार से जुड़े हुए हैं. इसमें पॉल्ट्री फार्मर, फीड वाले, पॉल्ट्री मेडिसिन, स्लाटर हाउस समेत बड़ी संख्या में काम करने वाले मजदूर शामिल हैं. अभी हालात ये हैं व्यापारियों के सामने कर्मचारियों की सैलरी देने में भी दिक्कत आने लगी है.

डॉक्टरों की सलाह पर बिक रहा अंडा

विकास ने बताया कि कोरोना काल मे अंडा बिक रहा है मगर दुकान बंद होने के कारण उसकी खपत में कमी आई है.लॉकडाउन और कर्फ्यू के कारण होटल-रेस्टोरेंट पर अंडे की सप्लाई नहीं हो रही है. गली मोहल्लों में किराने की दुकानों के जरिये ही अंडे बिक रहे हैं. डॉक्टरों ने अंडे को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इम्यूनिटी बढाने में फायदेमंद बताया है. इस कारण अंडे की बिक्री में राहत है.

मेरठ : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लगा रखा है. इस कारण आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूरा बाजार बंद है. होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे भी बंद हैं, जिससे पॉल्ट्री उद्योग पूरी तरह प्रभावित हुआ है. आलम यह है कि फॉर्म में मुर्गे तैयार हैं और संचालक ग्राहक की राह देख रहे हैं. मुर्गे नहीं बिकने से पॉल्ट्री संचालकों के सामने आर्थिक संकट मंडराने लगा है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए डॉक्टरों ने अंडे खाने की सलाह के बाद अंडे जरूर बिक रहे हैं.

पॉल्ट्री कारोबारी परेशान

होटल-रेस्टोरेंट बंद हैं तो चिकन की खपत कैसे होगी

कोविड-19 की दूसरी लहर में सभी होटल- रेस्टोरेंट बंद चल रहे हैं. जितनी बेसब्री से चिकन खाने के शौकीन होटल-ढाबे खुलने का इंतजार कर रहे हैं, उतना ही इंतजार मुर्गी व्यवसायियों को कर्फ्यू खत्म होने का है. मेरठ में पिछले करीब एक महीने से मुर्गी व्यवसाय बंद है. पिछले 15 साल से पॉल्ट्री फॉर्म में काम कर रहे कर्मचारी ने बताया कि 2020 में लगे लॉकडाउन में भी मुर्गी व्यवसाय प्रभावित हुआ था. तब चिकन की कीमत 20-25 रुपये किलो हो गई थी. 2021 में चिकन के दाम इतने कम नहीं हुए हैं, लेकिन होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे नहीं खुलने से मुर्गों की खपत नहीं हो रही है. नतीजतन अभी कोई चिकन खरीदने को तैयार नहीं है. हालात यह है कि मुर्गियों दिए जा रहे दाने की लागत भी पूरी नहीं हो पा रही है. फॉर्म में जो कर्मचारी काम कर रहे है, उनकी सैलरी भी निकालना भी मुश्किल हो रहा है. पश्चमी उत्तर प्रदेश में मुर्गी व्यवसाय से जुड़े लाखों लोगों का रोजगार संकट में है.

मुर्गे बिक नहीं रहे, मगर महंगा दाना तो रोज खा रहे हैं

पॉल्ट्री फॉर्म संचालक विकास खरबंदा ने बताया कि पिछले साल के लॉकडाउन में पॉल्ट्री इंडस्ट्री मंदी कगार पर पहुंच गई थी. लॉकडाउन में मुर्गी के दाने के दाम आसमान छू रहे हैं. मुर्गियों का दाना 50 फीसदी तक मंहगा हो गया है. पिछले साल तक जो दाना 25 रुपये प्रति किलो मिल रहा था, वह इस बार 40 से 45 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. उन्होंने सरकार से पॉल्ट्री फार्मर को सब्सिडी देने की मांग की . उनका कहना है कि 10 से 20 रुपये किलो के हिसाब से हो रहे इस नुकसान से पॉल्ट्री व्यवसायियों की लागत भी पूरी नहीं हो पा रही है.

बड़ी कंपनियों के आने से घटा छोटे व्यावसियों का कारोबार

विकास खरबंदा ने बताया कि पॉल्ट्री व्यवसाय में सरकार ने पॉलिसी के तहत इंटीग्रेशन की छूट दे दी है. इस कारण बड़ी-बड़ी कंपनियां इस व्यवसाय में निवेश कर रही है. वह चूजा भी खुद तैयार करे हैं. मुर्गियों का दाना भी खुद बना रहे हैं. तैयार मुर्गे भी खुद बेच रहे हैं. ऐसे में उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं हो रहा है. बड़ी कंपनियों के कारण छोटे उत्पादकों का बहुत नुकसान हो रहा है.

होटल-रेस्टोरेंट बंद होने से 15 फीसदी बिक्री

कोरोना की वजह से सभी होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट बंद चल रहे हैं. पिछली बार सरकार ने पॉल्टी व्यवसाय पर रोक लगा दी थी. लेकिन इस बार पॉल्ट्री को असेंशन कॉमोडिटी एक्ट के तहत अनुमति दी गई है. इस कारण चिकन की छोटी दुकानें खुल रही हैं. इन दुकानों से केवल वही लोग चिकन खरीद रहे हैं, जो अपने घरों में इस्तेमाल कर सकते है. घरेलू खपत के कारण 10-15 फीसदी ही मुर्गा बिक पा रहा है. ऐसे में अगर होटल रेस्टोरेंट खुल जाए तो पॉल्ट्री कारोबारी घाटे से निकल सकते हैं.

पढ़ें: UP सरकार का फैसला : अब 61 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील, घर-घर बच्चों को पहुंचायी जाएगी दवा

3 लाख से ज्यादा को मिल रहा रोजगार

विकास खरबंदा ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में करीब तीन लाख लोग पॉल्ट्री कारोबार से जुड़े हुए हैं. इसमें पॉल्ट्री फार्मर, फीड वाले, पॉल्ट्री मेडिसिन, स्लाटर हाउस समेत बड़ी संख्या में काम करने वाले मजदूर शामिल हैं. अभी हालात ये हैं व्यापारियों के सामने कर्मचारियों की सैलरी देने में भी दिक्कत आने लगी है.

डॉक्टरों की सलाह पर बिक रहा अंडा

विकास ने बताया कि कोरोना काल मे अंडा बिक रहा है मगर दुकान बंद होने के कारण उसकी खपत में कमी आई है.लॉकडाउन और कर्फ्यू के कारण होटल-रेस्टोरेंट पर अंडे की सप्लाई नहीं हो रही है. गली मोहल्लों में किराने की दुकानों के जरिये ही अंडे बिक रहे हैं. डॉक्टरों ने अंडे को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इम्यूनिटी बढाने में फायदेमंद बताया है. इस कारण अंडे की बिक्री में राहत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.