ETV Bharat / state

निगम ठेकेदार ने दारोगा के पीटा और फाड़ी वर्दी - रहिसुद्दीन ठेकेदार ने किया सरेंडर

यूपी के मेरठ में दबंगों ने दारोगा को पीट दिया. यही नहीं आरोपियों ने दारोगा की वर्दी तक फाड़ दी. हालांकि पुलिस की कार्रवाई के बाद आरोपी ने अपने भाई के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है.

थाना नौचंदी.
थाना नौचंदी.
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 9:41 PM IST

मेरठ: एक ओर जहां सीएम योगी सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने के दावे कर रही है वहीं बेखौफ दबंग खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मेरठ से प्रकाश में आया है. जहां दबंगों ने हाउस टैक्स टीम के साथ आये दारोगा को न केवल पीटा बल्कि उसकी वर्दी भी फाड़ दी. आरोपी नगर निगम में ठेकेदार है.

पिटाई से क्षुब्ध दारोगा ने कुछ भी बताने से किया इनकार.
पिटाई से क्षुब्ध दारोगा ने कुछ भी बताने से किया इनकार.

बीच-बचाव में आये दरोगा को पीटा
आपको बता दें कि नौचन्दी थाना इलाके के रहने वाले रहिसुद्दीन नगर निगम में ठेकेदार हैं. नगर निगम की टीम रहिसुद्दीन के घर हाउस टैक्स वसूलने गई थी. सुरक्षा के मद्देनजर ए-ब्लॉक चौकी इंचार्ज महेन्द्र शर्मा को साथ ले लिया गया था. बताया जा रहा है कि जैसे ही नगर निगम की टीम ने हाउस टैक्स जमा करने को कहा तो रहिसुद्दीन ने दबंगता दिखाते हुए न सिर्फ नगर निगम टीम के साथ गाली-गलौज की बल्कि बीच बचाव करने पर दारोगा महेंद्र शर्मा के साथ मारपीट भी कर दी.

दबंगों ने मारपीट कर फाड़ी वर्दी
थाना नौचंदी की ए-ब्लॉक चौकी इंचार्ज महेंद्र शर्मा के साथ निगम ठेकेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर दरोगा को नीचे गिरा कर जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं उनकी वर्दी तक फाड़ दी. सूचना के बाद नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने घर की सभी महिलाओं को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद आरोपी रहिसुद्दीन को अपने भाई के साथ आत्मसमर्पण करना पड़ा. दंबगों की पिटाई से क्षुब्ध दारोगा ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और तबीयत ठीक नहीं है बताकर खुद को कमरे में बंद कर लिया है.

आरोपियों को भेजा जेल
एसएसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि दारोगा के साथ हुई मारपीट मामले में आरोपी ठेकेदार समेत कई लोगों के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर रहिसुद्दीन और उसके भाई आसिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोंनो भाइयों को जेल भेजा जा रहा है. उधर, दारोगा महेंद्र शर्मा का मेडिकल कराया गया है.

मेरठ: एक ओर जहां सीएम योगी सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने के दावे कर रही है वहीं बेखौफ दबंग खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मेरठ से प्रकाश में आया है. जहां दबंगों ने हाउस टैक्स टीम के साथ आये दारोगा को न केवल पीटा बल्कि उसकी वर्दी भी फाड़ दी. आरोपी नगर निगम में ठेकेदार है.

पिटाई से क्षुब्ध दारोगा ने कुछ भी बताने से किया इनकार.
पिटाई से क्षुब्ध दारोगा ने कुछ भी बताने से किया इनकार.

बीच-बचाव में आये दरोगा को पीटा
आपको बता दें कि नौचन्दी थाना इलाके के रहने वाले रहिसुद्दीन नगर निगम में ठेकेदार हैं. नगर निगम की टीम रहिसुद्दीन के घर हाउस टैक्स वसूलने गई थी. सुरक्षा के मद्देनजर ए-ब्लॉक चौकी इंचार्ज महेन्द्र शर्मा को साथ ले लिया गया था. बताया जा रहा है कि जैसे ही नगर निगम की टीम ने हाउस टैक्स जमा करने को कहा तो रहिसुद्दीन ने दबंगता दिखाते हुए न सिर्फ नगर निगम टीम के साथ गाली-गलौज की बल्कि बीच बचाव करने पर दारोगा महेंद्र शर्मा के साथ मारपीट भी कर दी.

दबंगों ने मारपीट कर फाड़ी वर्दी
थाना नौचंदी की ए-ब्लॉक चौकी इंचार्ज महेंद्र शर्मा के साथ निगम ठेकेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर दरोगा को नीचे गिरा कर जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं उनकी वर्दी तक फाड़ दी. सूचना के बाद नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने घर की सभी महिलाओं को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद आरोपी रहिसुद्दीन को अपने भाई के साथ आत्मसमर्पण करना पड़ा. दंबगों की पिटाई से क्षुब्ध दारोगा ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और तबीयत ठीक नहीं है बताकर खुद को कमरे में बंद कर लिया है.

आरोपियों को भेजा जेल
एसएसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि दारोगा के साथ हुई मारपीट मामले में आरोपी ठेकेदार समेत कई लोगों के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर रहिसुद्दीन और उसके भाई आसिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोंनो भाइयों को जेल भेजा जा रहा है. उधर, दारोगा महेंद्र शर्मा का मेडिकल कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.