मेरठ: हापुड़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरेद्र अग्रवाल ने नामांकन किया है. नामांकन के दौरान उन्होंने जो अपनी आय व्यय का ब्यौरा दिया है उसके अनुसार उनकी सालाना आय लाखों रुपये में है. करोड़पति हरेंद्र अग्रवाल और उनकी पत्नी के बैंक खातों में भी लाखों रुपये हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल गाजियाबाद के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने नामांकन में जो ब्यौरा दिया है. उसके मुताबिक उनकी उम्र 68 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता बीएससी मैकेनिकल इंजीनियरिंग है. उनके पास कुल नकदी और चल संपत्ति 87 लाख 68 हजार 692 रुपये और उनकी पत्नी बीना अग्रवाल के पास दो करोड़ 6 लाख 86 हजार 762 रूपये की नकद और चल संपत्ति है.
प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल के पास करीब 4 करोड़ 91 लाख 97 हजार रूपये की अचल संपत्ति है. जबकि उनकी पत्नी बीना अग्रवाल के पास 3 करोड़ 33 लाख 71 हजार 280 रूपये की अचल संपत्ति है. पिछले पांच साल में उनकी आय करीब सवा करोड़ है, जबकि उनकी पत्नी बीना की आय 84 लाख से अधिक है. हरेंद्र अग्रवाल ने अपने पास पांच लाख रुपये की नकदी बतायी है जबकि पत्नी के पास दो लाख रूपये की नकदी है.
बैंक खातों में उनके करीब 87 लाख 68 हजार जमा है जबकि पत्नी के बैंक खातों में करीब दो करोड़ रुपये हैं. हरेंद्र अग्रवाल के खिलाफ एक परिवाद दर्ज हैं, जिसमें हाईकोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई स्थगित है.