मेरठ: जनपद में सप्ताह में दो दिन सोमवार और बृहस्पतिवार को कम्प्लीट लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान केवल दवा और दूध की दुकानें ही खुली रहेंगी. वहीं सप्ताह के अन्य दिनों में सामान्य लॉकडाउन रहेगा. यह जानकारी जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बचत भवन में हुई बैठक के दौरान दिया.
प्रशासन ने उठाया यह कदम
मेरठ में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों का आकंड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इस समस्या को देखते हुए प्रशासन ने अब बड़े कदम उठाने शुरू कर दिये हैं. वहीं जनपद में बुधवार को एक दिन का सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया था. जिला प्रशासन का यह निर्णय सफल रहा. एक दिन के संपूर्ण लॉकडाउन में सड़कों पर बिना वजह घूमने वाले नहीं दिखे.
वहीं शुक्रवार को नोडल अधिकारी और जिलाधिकारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक की. उन्होंने निर्णय लिया कि अब सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा.अधिकारियों को उम्मीद है कि इस कदम से कोरोना की चेन टूटेगी. जिलाधिकारी का कहना है कि संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान केवल वहीं फैक्ट्री चलेगी, जिनमें 24 घंटे काम होता है.
जिलाधिकारी ने जली कोठी एरिया में चल रहे एक जलसा को लेकर की गई कार्रवाई के बारे में बताया कि पांच लोगों को वहां से गिरफ्तार किया गया है. वहां तैनात कर्मचारियों को हटाकर दूसरे कर्मचारियों की डयूटी लगायी गई है. पुलिस अधिकारी भी वहां तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.