ETV Bharat / state

सिटी परियोजनाओं को लेकर हुई बैठक, महिला सुरक्षा पर भी हुई बात

मेरठ में महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. जिले में जगह-जगह पिंक बूथ, पिंक टॉयलेट, स्ट्रीट लाइट आदि लगवाने के निर्देश दिए गए.

सिटी परियोजनाओं के कार्यों को लेकर बैठक
सिटी परियोजनाओं के कार्यों को लेकर बैठक
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 5:08 PM IST

मेरठ: आयुक्त अनीता मेश्राम ने अपने कार्यालय में मेरठ शहर से संबंधित स्मार्ट सिटी और सेफ सिटी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने बैठक के बाद अभी तक हुई प्रगति की जानकारी उपस्थित अधिकारियों से ली. उन्होंने स्मार्ट सिटी और सेफ सिटी के कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा. उन्होने पिंक बूथ व पिंक टाॅयलेट की स्थापना और डार्क स्पाॅट्स में प्रकाश की व्यवस्था प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए. उन्होंने स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत शासन को प्रेषित प्रस्ताव का फॉलोअप करने के लिए कहा.

महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाए कदम

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि शहर में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को सुदृढ़ किए जाने के उद्देश्य से इंटीग्रेटेड स्मार्ट कंट्रोल रूम (आईएससीआर) की स्थापना के लिए जगह देख ली गई है. शीघ्र ही विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को प्रेषित किया जाएगा.

पिंक बूथ की होगी स्थापना

पुलिस संबंधी कार्यों एवं सहायता के लिए बालिकाओं और महिलाओं के लिए विशेष पुलिस बूथ के रूप में पिंक बूथ की स्थापना की जाएगी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा गया है कि वह तत्काल नगर निगम द्वारा चिह्नित विभिन्न स्थलों का संयुक्त निरीक्षण करवा लें.

स्ट्रीट लाइट की हो व्यवस्था

महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से शहर के बाहरी इलाकों और डार्क स्पॉट्स के आस-पास पर्याप्त स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि शहर में कुल 37 डार्क स्पॉट्स चिह्नित करते हुए उसकी सूची नगर निगम को उपलब्ध करा दी गई है. आयुक्त ने निर्देशित किया है कि इन स्थलों पर स्ट्रीट लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की जाए.

पिंक टॉयलेट की हो स्थापना

आयुक्त ने कहा कि पिंक टॉयलेट महिलाओं और बालिकाओं के लिए बनवाएं जाएं. उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि जो स्थल अभी तक चिह्नित किए गए हैं, उन पर पिंक टॉयलेट की स्थापना की जाए.

बस में हो महिला की सुरक्षा

शहर में संचालित सिटी बस ट्रांसपोर्ट में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी और पैनिक बटन की व्यवस्था करने के निर्देश मेरठ परिवहन विभाग को दिए. उन्होंने आरएम रोडवेज को निगम की बसों में महिला सुरक्षा संबंधी उपाय कराने के निर्देश दिए.

जल्द हो महिलाओं की सुनवाई

उन्होंने अपराध एवं घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को काउंसलिंग, विधिक राय, पुलिस सहायता इत्यादि उपलब्ध कराए जाने के लिए संचालित आशा ज्योति केंद्र का विस्तार करने के निर्देश विभाग को दिए. आशा ज्योति केंद्र में दी जाने वाली सेवाओं में सुधार कर अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश जिलाधिकारी और जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिए.

मेरठ: आयुक्त अनीता मेश्राम ने अपने कार्यालय में मेरठ शहर से संबंधित स्मार्ट सिटी और सेफ सिटी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने बैठक के बाद अभी तक हुई प्रगति की जानकारी उपस्थित अधिकारियों से ली. उन्होंने स्मार्ट सिटी और सेफ सिटी के कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा. उन्होने पिंक बूथ व पिंक टाॅयलेट की स्थापना और डार्क स्पाॅट्स में प्रकाश की व्यवस्था प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए. उन्होंने स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत शासन को प्रेषित प्रस्ताव का फॉलोअप करने के लिए कहा.

महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाए कदम

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि शहर में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को सुदृढ़ किए जाने के उद्देश्य से इंटीग्रेटेड स्मार्ट कंट्रोल रूम (आईएससीआर) की स्थापना के लिए जगह देख ली गई है. शीघ्र ही विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को प्रेषित किया जाएगा.

पिंक बूथ की होगी स्थापना

पुलिस संबंधी कार्यों एवं सहायता के लिए बालिकाओं और महिलाओं के लिए विशेष पुलिस बूथ के रूप में पिंक बूथ की स्थापना की जाएगी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा गया है कि वह तत्काल नगर निगम द्वारा चिह्नित विभिन्न स्थलों का संयुक्त निरीक्षण करवा लें.

स्ट्रीट लाइट की हो व्यवस्था

महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से शहर के बाहरी इलाकों और डार्क स्पॉट्स के आस-पास पर्याप्त स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि शहर में कुल 37 डार्क स्पॉट्स चिह्नित करते हुए उसकी सूची नगर निगम को उपलब्ध करा दी गई है. आयुक्त ने निर्देशित किया है कि इन स्थलों पर स्ट्रीट लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की जाए.

पिंक टॉयलेट की हो स्थापना

आयुक्त ने कहा कि पिंक टॉयलेट महिलाओं और बालिकाओं के लिए बनवाएं जाएं. उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि जो स्थल अभी तक चिह्नित किए गए हैं, उन पर पिंक टॉयलेट की स्थापना की जाए.

बस में हो महिला की सुरक्षा

शहर में संचालित सिटी बस ट्रांसपोर्ट में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी और पैनिक बटन की व्यवस्था करने के निर्देश मेरठ परिवहन विभाग को दिए. उन्होंने आरएम रोडवेज को निगम की बसों में महिला सुरक्षा संबंधी उपाय कराने के निर्देश दिए.

जल्द हो महिलाओं की सुनवाई

उन्होंने अपराध एवं घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को काउंसलिंग, विधिक राय, पुलिस सहायता इत्यादि उपलब्ध कराए जाने के लिए संचालित आशा ज्योति केंद्र का विस्तार करने के निर्देश विभाग को दिए. आशा ज्योति केंद्र में दी जाने वाली सेवाओं में सुधार कर अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश जिलाधिकारी और जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.