मेरठ: क्रांति दिवस के मौके पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ के दौरे पर आ रहे हैं. सीएम योगी करीब 4 से 5 घंटे मेरठ में रहेंगे. सीएम मेरठ स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय सहित विक्टोरिया पार्क मैदान जाकर शहीदों को नमन करेंगे. वहीं, विकास कार्यों, कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे.
सीएम दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मेरठ पहुंचेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम 1857 की क्रांति में अहम योगदान निभाने वाले शहीद धनसिंह कोतवाल गुर्जर चौक पर पहुंचेंगे, जहां वे जाकर माल्यार्पण करेंगे. सीएम पुलिस लाइन के बाद पूरे शहर में कार से ही दौरा करेंगे. वो कोतवाल धनसिंह गुर्जर चौक के बाद कमिश्नरी आवास चौराहा होते हुए यहां नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे इंटीग्रेटेड यातायात मैनेजमेंट सिस्टम का निरीक्षण करने भी करेंगे.
यह भी पढ़ें: बीजेपी की एंटी पार्टी लोकसभा में होगी एक साथ, सभी को करेंगे इकट्ठा: ओपी राजभर
इसके अलावा सीएम मंडलायुक्त सभागार में मेरठ के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी करेंगे. वहीं, बैठक के बाद सीएम मेरठ स्टेशन जाएंगे. यहां से आरआरटीएस यानि रैपिड रेल परियोजना और मैट्रो का काम देखेंगे और उनके स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप