मेरठ : वर्ष 1857 की क्रांति की 165वीं वर्षगांठ पर सीएम योगी ने मंगलवार को मेरठ का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने 1857 की क्रांति के शहीदों को नमन किया. इसके बाद उन्होंने शहर के कई इलाकों में अलग-अलग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. 1857 की क्रांति की 165वीं वर्षगांठ पर संबोधन के दौरान सीएम ने कहा कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत का सपना साकार करने का मूल मंत्र है, सबका साथ सबका विकास.
सीएम योगी ने कहा कि आप वर्तमान सरकार पर विश्वास रखिये और आगे बढ़ते रहिए. उन लोगों से सावधान रहिए, जो साजिश रच रहे हैं. 1857 की क्रांति के उदगम स्थल के तौर पर मेरठ में स्थित भगवान भोले नाथ के धाम का रूप बाबा औघड़नाथ का मंदिर विख्यात है. ये वर्ष बेहद ही महत्वपूर्ण है. हम सब आभारी हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं.
सीएम ने कहा कि मेरठ की क्रांति धरा अमृत महोत्सव से सीधे जोड़ती है. कुछ लोग हैं जो हमें बांटना चाहते हैं, हम ऐसे लोगों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि संघर्ष के 90 वर्ष बाद देश अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ था.
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में देखा गया कि आजादी के लिए जाति, धर्म से ऊपर उठकर लड़ाई को हर वर्ग जाति के लोगों ने सब बातों से ऊपर उठकर संघर्ष किया था. सीएम योगी ने कहा कि रूस और यूक्रेन के युद्ध को देख रहे हैं, तो भी सभी भारत की तरफ देख हैं. सरकार ने अपनी इच्छाशक्ति से यह दिखाया है कि अनावश्यक माइक भी हट सकते हैं, ये हमने करके दिखाया है. देश के विकास का सबसे बड़ा रोड़ा पहले यूपी को समझा जाता था. लेकिन आज उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है.
इसे पढ़ें- मेरठ पहुंचे सीएम योगी, RRTS कॉरिडोर का किया निरीक्षण