मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में यूजी और पीजी सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गईं हैं. यह परीक्षाएं 24 फरवरी से 16 मार्च तक आयोजित होंगी. परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय ने दो पालियों में परीक्षाएं आयोजित कराने का निर्णय लिया हैं. पहली पाली सुबह 10:00 बजे से लेकर 11:30 बजे तक व दूसरी पाली एक से 2:30 के तक होगी.
जानें किन कोर्स की होंगी परिक्षाएं
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार यूजी व पीजी की विषम सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन होना हैं. इनमें एमएससी, एमकॉम, एमएससी होम साइंस, एमएससी एजी, फर्स्ट, थर्ड, सेमेस्टर, एलएलबी फर्स्ट सेमेस्टर सहित एलएलएम प्रथम और थर्ड सेमेस्टर शामिल हैं. वहीं यूजी में बीएससी एजी फर्स्ट सेमेस्टर, पंचम सेमेस्टर, सप्तम सेमेस्टर, मुख्य, बैक बीएससी होम साइंस, बीएससी होम साइंस क्लिनिकल न्यूट्रिशन, फर्स्ट ईयर, थर्ड सेमेस्टर की संस्थागत परीक्षाएं आयोजित होंगी.
विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा. वहीं मीडिया प्रभारी के मुताबिक अगर किसी तरह का कोई बदलाव होता हैं. तो छात्र छात्राओं को सूचित भी किया जाएगा. साथ ही यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी अपडेट किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- हवन-पूजन कर पुलवामा अटैक में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, जगह कार्यक्रम
बता दे कि मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से करीब 400 महाविद्यालय सम्बद्ध हैं और करीब पांच लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं यहां पढ़ाई कर रहें हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप