ETV Bharat / state

यातायात नियम तोड़ा तो आपके मोबाइल पर पहुंचेगा चालान

जनपद में अब ट्रैफिक नियमों की अनदेखी वाहन चालकों को भारी पड़ सकती है और ये नियम केवल दिन के लिए ही नहीं बल्कि रात के अंधेरे में भी मानने होंगे. वहीं, अब नियम न मानने वालों को भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है.

traffic police  meerut  itms  Meerut latest news  etv bharat up news  मोबाइल पर पहुंचेगा चालान  यातायात नियम तोड़ा  traffic rules in Meerut  breaking traffic rules  Challan will reach home
traffic police meerut itms Meerut latest news etv bharat up news मोबाइल पर पहुंचेगा चालान यातायात नियम तोड़ा traffic rules in Meerut breaking traffic rules Challan will reach home
author img

By

Published : May 13, 2022, 2:30 PM IST

मेरठ: जनपद में अब ट्रैफिक नियमों की अनदेखी वाहन चालकों को भारी पड़ सकती है और ये नियम केवल दिन के लिए ही नहीं बल्कि रात के अंधेरे में भी मानने होंगे. वहीं, अब नियम न मानने वालों को भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है. लेकिन खास बात यह है कि अब पुलिसवाले वाहन चालकों को पकड़कर चलान नहीं काटेंगे, बल्कि इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए ऐसे वाहन मालिकों के यहां खुद-ब-खुद चालान पहुंच जाएगा.

वहीं, मेरठ के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने ट्रैफिक नियमों के पालन व आए दिन हो रहे सड़क हादसों पर नियंत्रण पाने को एक योजना बनाने के लिए अफसरों को निर्देशित किया था. जिसके बाद इस दिशा में लगातार पुलिस अधिकारियों की सक्रियता देखने को मिल रही है. यही वजह है कि मेरठ के प्रमुख चौराहों पर अब निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के लिए भी पुलिस की सख्ती बढ़ी है.बता दें कि मेरठ में करीब 9 ऐसे चौराहे हैं, जो एक शहर से दूसरे शहर को जोड़ने का काम करते हैं. ऐसे में अब इन चौराहों पर खास सेंसरयुक्त कैमरा लगाए गए हैं, जिसके जरिए नियम न मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इस पूरे मामले में एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अब नियमों को न मानने वालों पर तीसरी आंख का पहरा तो रहेगा ही इसके अलावा लापरवाही करने वालों के मोबाइल फोन पर ही ई चालान भी पहुंच जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि एम सारथी के तहत ई परिवहन को प्रमोट करने को डाटा बेस तैयार किया गया है और जो लोग निर्धारित नियमों की अनदेखी करेंगे उनके मोबाइल पर दो हजार से लेकर 9 हजार तक के चालान के संदेश चले जाएंगे.

अब आपके मोबाइल पर पहुंचेगा चालान

इसे भी पढ़ें - सहारनपुर: खनन माफिया हाजी इकबाल का बेटा आलीशान दिल्ली से गिरफ्तार

एसआई ट्रैफिक ने बताया कि शुरुआत में करीब दस दिनों तक लोगों को समझाया जाएगा, लेकिन नियम न मानने की सूरत में चालान काटे जाएंगे. ऐसे में लोगों से अपील है कि वो घर से निकलने के बाद निर्धारित ट्रैफिक नियमों को मान कर ही वाहन चलाए. आगे उन्होंने बताया कि मेरठ के तेजगढ़ी चौराहा,जेल चुंगी चौराहा, कमिश्नरी चौराहा, साकेत चौराहा, हापुड़ अड्डा, एल ब्लॉक चौराहा, बच्चा पार्क चौराहों पर प्रमुख रूप से सेंसरयुक्त कैमरों को लगाया गया है, जो ऑटोमेटिक नम्बर प्लेट को रीड कर लापरवाही बरतने वाले वाहन चालक के मोबाइल पर चालान का संदेश भेजने का काम करेंगे.

वहीं, इस नई तकनीक के आधार पर आईटीएमएस कंपनी की ओर से ट्रैफिक मैनेजमेंट के संचालन को एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. साथ ही बीते कुछ माह में मेरठ के चौराहों पर सर्विलांस कैमरों, रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन,साइन बोर्ड, एरिया ट्रैफिक मैनेजमेंट पर काफी काम हुआ है. इधर, एसपी ट्रैफिक ने बताया कि रात के दो बजे भी नियमों की अनदेखी पर चालान कटेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: जनपद में अब ट्रैफिक नियमों की अनदेखी वाहन चालकों को भारी पड़ सकती है और ये नियम केवल दिन के लिए ही नहीं बल्कि रात के अंधेरे में भी मानने होंगे. वहीं, अब नियम न मानने वालों को भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है. लेकिन खास बात यह है कि अब पुलिसवाले वाहन चालकों को पकड़कर चलान नहीं काटेंगे, बल्कि इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए ऐसे वाहन मालिकों के यहां खुद-ब-खुद चालान पहुंच जाएगा.

वहीं, मेरठ के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने ट्रैफिक नियमों के पालन व आए दिन हो रहे सड़क हादसों पर नियंत्रण पाने को एक योजना बनाने के लिए अफसरों को निर्देशित किया था. जिसके बाद इस दिशा में लगातार पुलिस अधिकारियों की सक्रियता देखने को मिल रही है. यही वजह है कि मेरठ के प्रमुख चौराहों पर अब निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के लिए भी पुलिस की सख्ती बढ़ी है.बता दें कि मेरठ में करीब 9 ऐसे चौराहे हैं, जो एक शहर से दूसरे शहर को जोड़ने का काम करते हैं. ऐसे में अब इन चौराहों पर खास सेंसरयुक्त कैमरा लगाए गए हैं, जिसके जरिए नियम न मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इस पूरे मामले में एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अब नियमों को न मानने वालों पर तीसरी आंख का पहरा तो रहेगा ही इसके अलावा लापरवाही करने वालों के मोबाइल फोन पर ही ई चालान भी पहुंच जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि एम सारथी के तहत ई परिवहन को प्रमोट करने को डाटा बेस तैयार किया गया है और जो लोग निर्धारित नियमों की अनदेखी करेंगे उनके मोबाइल पर दो हजार से लेकर 9 हजार तक के चालान के संदेश चले जाएंगे.

अब आपके मोबाइल पर पहुंचेगा चालान

इसे भी पढ़ें - सहारनपुर: खनन माफिया हाजी इकबाल का बेटा आलीशान दिल्ली से गिरफ्तार

एसआई ट्रैफिक ने बताया कि शुरुआत में करीब दस दिनों तक लोगों को समझाया जाएगा, लेकिन नियम न मानने की सूरत में चालान काटे जाएंगे. ऐसे में लोगों से अपील है कि वो घर से निकलने के बाद निर्धारित ट्रैफिक नियमों को मान कर ही वाहन चलाए. आगे उन्होंने बताया कि मेरठ के तेजगढ़ी चौराहा,जेल चुंगी चौराहा, कमिश्नरी चौराहा, साकेत चौराहा, हापुड़ अड्डा, एल ब्लॉक चौराहा, बच्चा पार्क चौराहों पर प्रमुख रूप से सेंसरयुक्त कैमरों को लगाया गया है, जो ऑटोमेटिक नम्बर प्लेट को रीड कर लापरवाही बरतने वाले वाहन चालक के मोबाइल पर चालान का संदेश भेजने का काम करेंगे.

वहीं, इस नई तकनीक के आधार पर आईटीएमएस कंपनी की ओर से ट्रैफिक मैनेजमेंट के संचालन को एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. साथ ही बीते कुछ माह में मेरठ के चौराहों पर सर्विलांस कैमरों, रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन,साइन बोर्ड, एरिया ट्रैफिक मैनेजमेंट पर काफी काम हुआ है. इधर, एसपी ट्रैफिक ने बताया कि रात के दो बजे भी नियमों की अनदेखी पर चालान कटेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.