मेरठ: जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को क्रांतिधरा जिले से तीन दिवसीय जनसंख्या कानून पदयात्रा की शुरुआत की गई. इस यात्रा को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस देश को तीन तलाक जैसे मुद्दों को दूर करने में कई वर्ष लगे, जीएसटी लागू करने में एक दशक लग गए वहां जनसंख्या जैसे मुद्दे पर भी सभी को साथ आना होगा.
पढ़ें: ऊर्जा से भरे हुए प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी: केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय
जानिए क्या कहा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वोट बैंक के सौदागरों को भी इसमें सम्मिलित करना होगा. यह विषय केवल राजनीतिक नहीं है. यह विषय सामाजिक है. इसलिए सड़क से लेकर संसद तक जागरण जरूरी है. जनसंख्या को वोट बैंक और धर्म से न जोड़े. जिस दिन इसको वोट बैंक और धर्म से जोड़ देंगे उस दिन कठिनाई होगी.
शुक्रवार को जिले के जीरो माइल से शुरू हुई जनसंख्या कानून पदयात्रा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अलावा सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक और एमएलसी, संयुक्त व्यापार संघ के नेता व अन्य सामाजिक संगठनों के लोग शामिल रहे. दोपहर को शुरू हुई इस यात्रा में 210 फीट का राष्ट्रीय ध्वज आकर्षण का केंद्र रहा. 12 तारीख को यह यात्रा गाजियाबाद पहुंचेगी, वहां से 13 अक्टूबर को दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचेगी.