मेरठ: जनपद के सठला गांव में गोकशी की सूचना पर दबिश देने गई पुलिस टीम पर गोकशों ने हमला कर दिया. गोकशों ने न सिर्फ पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, बल्कि पशु बांधने वाली रस्सी एक महिला कांस्टेबल के गले में लपेटकर घसीट कर हत्या का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने बामुश्किल महिला कांस्टेबल को गोकशों के चंगुल से बचा लिया. पुलिस ने वायरलेस से हमले की सूचना फ्लैश कर दी. इसके बाद आनन-फानन में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दो महिला गोकशों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर मौके से 3 कुंतल गोमांस और उपकरण बरामद किए हैं.
बता दें कि सोमवार की देर शाम थाना मवाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सठला गांव में गोकशी की जा रही है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस गांव में दबिश देने पहुंच गई, जहां पुलिस को देखकर गोकशों में हड़कंप मच गया. गोकशों ने पकड़े जाने के डर से पुलिस टीम पर हमला कर दिया. दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया.
गोकशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने पुलिस पर पथराव तो किया ही है साथ ही महिला सिपाही बबीता को जान से मारने का भी प्रयास किया है. गोकश महिला सिपाही के गले में फंदा डालकर गांव की गली में घसीटने लगे. जैसे-तैसे पुलिस ने लाठी डंडे फटकार कर महिला कांस्टेबल को बचाया. इस दौरान महिला सिपाही को गंभीर चोट आई है. पुलिस ने महिला कांस्टेबल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही थाना फलावदा, बहसूमा, हस्तिनापुर समेत कई थानों की फोर्स ने गांव में पंहुच कर मोर्चा संभाल लिया. भारी पुलिस बल को देखकर भी गोकश पथराव करते रहे. गनीमत ये रही कि पथराव में कोई पुलिसकर्मी चोटिल नहीं हुआ. पुलिस ने मौके से तीन कुंतल गोमांस और उपकरण समेत अन्य सामान बरामद किया है.
दो महिलाओं समेत तीन गिरफ्तार, दर्जनों नामजद
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि गोकशी की सूचना पर पुलिस सठला गांव पंहुंची थी. रात के अंधेरे का फायदा उठाकर गोकश पुलिस टीम पर हमला करने के बाद फरार हो गए. पुलिस ने गोकशों की तलाश में मोहल्ले के हर घर में दबिश देकर दो महिलाओं समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. सठला निवासी उवेश, महराज, आफरिन, वसीम कुरैशी, डिर्रा उर्फ फिरोज कुरैशी, अमजद कुरैशी, फुरकान कुरैशी, इकराम कुरैशी, जैद कुरैशी, आफाक कुरैशी समेत कुल दस आरोपियों के खिलाफ बलवा, हत्या का प्रयास, गोकशी, साजिश रचने समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस फरार चल रहे अभियुक्तों की भी तलाश में दबिश दे रही है.